पुलिस, राजस्व तथा वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की गई कार्यवाही

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी टी प्रतीक राव द्वारा संयुक्त टीम गठित कर देर रात अनुभाग स्थित ढाबो में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की गई। कार्यवाही पुलिस ,राजस्व तथा वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। 3 विभिन्न दलों के द्वारा अनुभाग के अलग अलग क्षेत्र में संचालित ढाबो पर कारवाही की गई। कार्यवाही में 6 अलग अलग ढाबो से 235 देशी विदेशी शराब की बोतलें जप्त की गई, जिस पर पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में डोलरिया रोड पर एक संचालित ढाबे से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 2 के अंतर्गत 6 संरक्षित वन्य जीव पाए गए, जिन्हें वन विभाग को सौंपा गया और वन विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में अतिरिक्त  तहसीलदार केसला शंकर सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार हीरू कुमरे, महेंद्र गौर वन परिक्षेत्र अधिकारी इटारसी, 3 राजस्व निरीक्षक इटारसी, 15 पटवारी, वन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author