सांसद दर्शन सिंह ने किया पौधरोपण 

इटारसी। शहर में प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह के हाथों नपा द्वारा न्यू बस स्टैंड छत्रपति शिवाजी महाराज में पौधरोपण कराया गया। पौधरोपण के दौरान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे सहित बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।  बस स्‍टैंड के पीछे खाली पड़े हिस्‍से में घनी छावं के लिए नीम के 10 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए। 

इस दौरान मीडिया से चर्चा में सांसद चौधरी ने कहा कि 20 वर्ष पहले की इटारसी और आज की इटारसी की तुलना करें तो यह बदलाव विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के कारण आया है, यहां उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं उन्‍होंने नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे के कार्यों की भी सराहना की। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि इस वर्ष वाटर हार्वेस्टिंग पर तेजी से काम किया जा रहा है साथ ही पौधरोपण भी काम किया जाएगा। नगर पालिका सीएमओ रितु मेहरा ने कहा कि शहर में पौधरोपण बडी संख्‍या में होगा, यहां बस स्टैंड पर  सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं। पौधरोपण के दौरान सीएमओ रितु मेहरा, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्‍यक्ष डॉ नीरज जैन, भाजपा सभापति व पार्षद राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, जिमी कैथवास, दिलीप गोस्‍वामी, राहुल प्रधान, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया,  शिव नारायण चौधरी, भाजपा मंडल अध्‍यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, पुरानी इटारसी महामंत्री गोविंद मेहतो, आशीष मालवीय, जिला मंत्री युवा मोर्चा गोपाल शर्मा,  रिषभ चौहान, किसान मोर्चा अध्‍यक्ष पप्‍पू पटेल, युवा मोर्चा अध्‍यक्ष सौरभ चौधरी, सोहन चौहान, अंकित मेहतो, विजय भंगाले, अशोक साकल्ले, शुभम प्रजापति, दिनेश कैथवास,सतीश पटेल, हेमंतपुरी गोस्‍वामी, नेपाल चक्रवती, अशोक लाटा, युवा मोर्च महामंत्री शुभम राठौड, नंदू साहू, हैप्‍पी भाटिया, राहिल सोनकर, अवध  पांडे,  अर्पित जैन, आशीष सोनी, शुभम पटेल, अंकित मेहतो, नगरपालिका से कमलकांत बडगोती, जगदीश पटेल, बदामीलाल कहार सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।

About The Author