नर्मदापुरम । जिला नर्मदापुरम में सितम्बर माह से चलाये गए अभियान अंतर्गत हर सप्ताह जिला एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारीयों के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो, स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों और होस्टल्स में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु नियमित निरिक्षण किया जा रहा है। आज दिनांक तक इस क्रम में आँगनवाडी केंद्रों में 200 से भी अधिक निरिक्षण किये गए है। इन निरीक्षणों के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रो के संचालन में पायी गयी कमियों के चलते 26 आंगनवाड़ी केन्द्रो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गए है जिसमे से 8 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर उनका मानदेय काटकर उन्हें दण्डित किया गया , चेतावनी पात्र जारी किये गए एवं कई सुधारात्मक प्रयास और समझाईश दी गयी है।
शासन की पोषण और सुरक्षित प्रसव हेतु योजनाएं आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं तक सुचारू ढंग से पहुंचे इस हेतु यह अभियान सतत रूप से संचालित रहेगा एवं किसी भी तरह की अनियमितताएं अथवा लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।