रामानुज जीयर स्वामी महाराज इटारसी में   हुआ भव्य स्वागत

इटारसी। रामानुज संप्रदाय की तमिलनाडु राज्य में नानगुनेरी स्थित तोताद्री गादी के प्रमुख परमहंसेत्यादी श्री मधुरकवि वानमामलै रामानुज जीयर स्वामी महाराज देश के कई राज्यों में स्थित गादी से जुड़ी यात्रा पर निकले हैं। यात्रा के दौरान महाराज श्री का आगमन बैंक कालोनी स्थित श्री निवास मंडप में हुआ, यहां इटारसी में विराजमान आचार्य श्री के सानिध्य में अखिल भारतीय श्री स्वामी सीतारामचार्य भागवत गोष्ठी ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज एवं श्री श्री 1008 स्वामी रामकृष्णाचार्य के सानिध्य में श्री तोताद्रि स्वामी  महाराज का पाद पूजन विधि विधान से किया गया। यात्रा प्रवास पर आए महाराज श्री का भव्य स्वागत कर श्रद्धालुओं ने आर्शीवाद लिया, स्वामी जी का मंगल एवं जयघोष लगाए। स्वामी रामकृष्णाचार्य महाराज ने बताया कि तोताद्रि स्वामी महाराज रामानुज संप्रदाय की देश की आठ प्रमुख गादियों में से प्रथम श्री तोतादृ गादी के आचार्य हैं, इटारसी से वे अयोध्या एवं उत्तरप्रदेश, बिहार,पश्चिम बंगाल होते हुए जगन्नाथ जी का दर्शन कर पुनः आंध्रप्रदेश से होकर तमिलनाडु स्थित अपने मठ पर पहुंचकर यात्रा काे विराम देंगे। पूरी धार्मिक यात्रा तीन माह की है, जगह-जगह संप्रदाय से जुड़े अनुयायियों द्वारा उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं। महाराज श्री के आगमन को लेकर श्री निवास मंडप परिसर में आकर्षक साज सज्जा की गई थी, पूरे विधि विधान के साथ उनका पाद पूजन किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन एवं जयघोष कर महाराज श्री का स्वागत एवं उपदेश कार्यक्रम संपन्न हुआ।

About The Author