एसडीएम इटारसी ने किया खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण

इटारसी |   सोमवार को नगर इटारसी क्षेत्र अंतर्गत त्योहारों को देखते हुए खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मेहमान नमकीन फैक्ट्री पर बनाए जा रहे नमकीन एवं अन्य सामग्रियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नीता कोरी, खाद्य निरीक्षक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे| निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में बन रहे ,खाद्य सामग्री का सैंपल लिया गया जिसमें वहां बना रहे लड्डू एवं वनस्पति का सैंपल लिया गया|  इसी के साथ यह भी पाया गया कि फैक्ट्री के अंदर काफी गंदगी थी जिसको तत्काल साफ करने के निर्देश दिए गए।

About The Author