शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत बालिकाओं का मार्शल आर्ट प्रशिक्षण

इटारसी ।  भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिला नेतृत्व आधारित विकास महिला सशक्तिकरण महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियों कार्यक्रमों का निरंतर क्रियान्वयन किया जा रहा है इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास द्वारा बालिका सशक्तिकरण के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शक्ति अभिनंदन अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसका कैलेंडर अलग से जारी किया गया है। जिले में प्रत्येक विकासखंड में विकासखंड स्तर पर बालिकाओं को आत्मरक्षा मार्शल आर्ट जूडो कराटे एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण 15 से 20 दिवसीय होगा। इटारसी में यह प्रशिक्षण खेल प्रशिक्षक अश्वनी मालवीय के सहयोग से शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूखा सरोवर पुरानी इटारसी परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 50-50 बालिकाओं के बैच तैयार किया जाकर विकासखंड स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षक  कुमारी आशी अहिरवार एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती सपना लोचकर के सहयोग से बालिकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही शिक्षा विभाग के खेल शिक्षकों का सहयोग भी लिया जा रहा है। अवधि पूर्ण होने पर प्रशिक्षण समापन पर बालिकाओं के मध्य स्पर्धा आयोजित की जाएगी एवं विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाएगा।

      आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शुभारंभ के अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला द्वारा बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में जानकारी दी गई एवं विद्यालय शिक्षक एस के अहिरवार द्वारा शक्ति अभिनंदन संबंधित बालिकाओं से स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा संबंधी मार्गदर्शन दिया गया।

      प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना बस्तावर, श्रीमती पूनम मौर्या, श्रीमती मीना गाठले, श्रीमती राखी मौर्य उपस्थित रही।

About The Author