बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगल दिवस अंतर्गत

बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नर्मदापुरम।  संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित डहरिया के मार्गदर्शन में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती आशा भदौरिया के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 28 /1, व 28/3 में मंगल दिवस अंतर्गत बालिका जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बालिकाओं को केक कटवाकर जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को बालक एवं बालिका में भेद न करने, शिक्षा स्वास्थ्य के समुचित अवसर बालिकाओं को भी प्रदान करने व pc,pndt act संबंध में विस्तार से परामर्श सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमति आशा भदौरिया के द्वारा प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में सेक्टर, पर्यवेक्षक आशा भदौरिया, कायकार्ता डोली यादव, सरिता दुवे, awh वंदना वाथम, माया दरवार Anm उषा कार्यकर्त्ता,  वार्ड की महिलाये व हितग्राही उपस्थित रहे।

About The Author