नर्मदापुरम/इटारसी । शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में पीएम विश्कर्मा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए की पीएम विश्कर्मा योजना के पंजीयन की जांच पुनः की जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर वास्तविक पारंपरिक शिल्पकारो और कारीगरों का पंजीयन कराएं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल को महत्व देना व वित्तीय रूप से उन्हें मजबूत करना है। इस योजना में 5 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन, ट्रेनिंग की सुविधा है।
पीएम विश्वकर्म योजना में कारपेंटर, हथोड़ा और टूल किट निर्माता, सुनार, कुंभार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने, डलियां, चटाई, झाड़ू, नाव, अस्त्र, लोहार, ताला बनाने वाले इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में जिला अध्यक्ष बीजेपी माधव दास अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा जय किशोर चौधरी, जिला महामंत्री श्री मुकेश चंद्र मैना, सीईओ सोजान सिंह रावत, डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर, श्रीमती रीना मार्सकोले प्रबंधक ग्रामोद्योग विभाग, नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले, सीएमओ इटारसी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक उद्यानिकी, सहायक आयुक्त मंडल संयोजक आदिवासी विकास, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, श्रम विभाग, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं निशक्त कल्याण, प्रचार शासकीय प्रशिक्षण संस्थान सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।