मुख्यमंत्री कन्यादन विवाह /निकाह प्रोत्साहन योजना में पुन: सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे – संभागायुक्त

संभाग आयुक्त ने गूगल मीट एव समय सीमा की बैठक में दिये निर्देश

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी ने गूगल मीट एव संभागीय समय सीमा की बैठक में बताया की मुख्यमंत्री कन्यादन विवाह /निकाह प्रोत्साहन योजना में पुन: सामूहिक विवाह के कार्यक्रम शासन द्वारा आयोजित कराए जाएंगे। तत्‍संबंध में संभागायुक्त ने संभाग के नर्मदापुरम,  बैतूल, हरदा जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये की एक कैलेंडर बनाकर शासन को भिजवायें और तत्‍संबंध में धर्म गुरुओं से भी आवश्यक चर्चा भी कर ले । संभागायुक्त ने आरसीएमएस पोर्टल मैं दर्ज राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की, एवं आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की निराकरण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुऐ सभी राजस्व अधिकारियों को प्रकरण के निराकरण में अपना प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिये।

       संभागायुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के संबंध में पुन: अभियान चलाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने आगामी पर्व एवं त्योहारों के मद्देनज़र तीनों जिलों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहतर रखने के निर्देश दिये और कहाँ की कहीं से भी कोई अप्रिय स्थिति की घटना ना हो इसके लिए पुलिस राजस्व एव अन्य अधिकारियों का अमला सर्तक और सावधान रहे। संभागायुक्त ने फटाखो के विक्रेताओं से कहा की वे विक्रय के दौरान फटाकों की पूर्णता सुरक्षित विक्रय सूनिश्चित करें। कहीं से भी कोई जनहानि ना हो। संभागायुक्त ने कहा की एक छोटी सी भी त्रुटि भारी पड सकती है।

      संभागायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये, साथ ही कहा की संबल योजना में नर्मदापुरम संभाग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रहे। संभागायुक्त ने निर्देश दिये की नर्मदापुरम संभाग सभी योजनाओं में प्रथम स्थान पर रहे। इसलिए सभी अधिकारी अपने सोपे गए दायित्व का निर्वाहन पुरी ईमानदारी और मेहनत के साथ करें। संभागायुक्त ने सभी अधिकारियों को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिये साथ ही सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये की वे समय मान वेतनमान  के  प्रकरण दीपावाली से पूर्व निराकृत कर एवं वेतन फिक्ससेशन करके कर्मचारियों को लाभ पहुंचाना सूनिश्चित करें। संभागायुक्त ने निर्देश दिये की वन एव विस्थापित ग्राम का भ्रमण कर अधिकारी वन ग्रामों एव विस्थापित ग्रामो में चौपाल लगाना सूनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर आयुक्त आर पी सिंह, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर, संभागीय उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग जे पी यादव, डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर बबिता राठौर, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास एच के शर्मा सहित सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author