बैतूल । कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में आठनेर तहसील के ग्राम धामोरी निवासी बुजुर्ग नामदेव चरपे ने वृद्धा पेंशन को चालू किए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला पंचायत आठनेर सीईओ को तत्काल वृद्धा पेंशन शुरू किए जाने के निर्देश दिए। भैंसदेही तहसील के ग्राम झल्लार निवासी शेषराव कनाठे ने पंचनामा एवं प्रतिवेदन अनावेदक से दिलवाए जाने के लिए आवेदन दिया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही एसडीएम को पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने और 9 माह का रिकॉर्ड निकलवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आमला तहसील के ग्राम बोरदेही निवासी डॉ.आशीष बंशकार द्वारा लिवर ट्रांसप्लांट कराने के लिए विधायक निधि से सहायता राशि दिलवाये जाने के आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में कुल 118 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में करें निराकरण
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम नंबर-18 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवेदकों से प्राप्त आवेदनों के संधारण की स्थिति का अवलोकन भी किया। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में फॉरेस्ट विभाग के तीनों एसडीओ अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए, ताकि जिम्मेदारी और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम शोभापुर कॉलोनी निवासी गेंदलाल निरापुरे ने आवेदन के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को तत्काल विकलांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने के निर्देश दिए। बैतूल निवासी हरिया बंशकार ने रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। चिचोली तहसील के पाथाखेड़ा निवासी रामाधार आर्य द्वारा ट्यूबवेल का कनेक्शन खेत में करवाए जाने के आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को प्रकरण का तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण हटाने तहसीलदार को दिए निर्देश
जनसुनवाई में मुलताई तहसील के ग्राम साइखेड़ा निवासी गगन लावसायेर ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। आठनेर निवासी सुभाष चंद्र जैसवाल ने कॉम्प्लेक्स परिसर के सामने हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आठनेर तहसीलदार को तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। भैंसदेही निवासी शांताबाई प्रजापति ने पूर्णा जिला से पानी नहीं दिए जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम बारव्ही निवासी देवीदास धोटे ने आवासीय पट्टा दिए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैतूल तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम गोदरा निवासी शांतिबाई उइके ने पति के मृत्यु उपरांत कृषि कल्याण से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

