खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 की तैयारी के लिए जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

नर्मदापुरम। बुधवार 16 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 की तैयारी के लिए कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने पूर्व में आयोजित ए.पी.सी समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की।

      समीक्षा बैठक के दौरान कृषि विभाग द्वारा जिले में शासन द्वारा किसान हित के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उपसंचालक कृषि जे आर हेडाऊ द्वारा जिले में खरीफ 2023 एवं रबी 2023-24 के कुल उत्पादन एवं शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर की गई खरीदी की फसलवार जानकारी कलेक्टर के सामने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। मंडी सचिव द्वारा मंडी में हुई कुल आवक एवं की गई खरीदी के संबंध में कलेक्टर को अवगत करवाया गया।

      कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया है कि पिछले वर्ष खरीफ एवं रबी फसलों का जिले में कुल उत्पादन, समर्थन मूल्य पर की गई खरीदी के साथ इस वर्ष धान, सोयाबीन एवं आगामी  रबी 2024-25 फसलों के कुल रकबे की जानकारी, किसानों द्वारा किए गए पंजीयन, मंडी में हुई आवक, रानी दुर्गावती श्री अन्न योजना के तहत कोदो कुटकी उत्पादक कृषको की जानकारी तथा उन्हें उपलब्ध की गई प्रोत्साहन राशि आदि की जानकारी भी अद्यतन किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर निर्देशित किया है कि अमानक खाद एवं बीज पर भी लगातार कार्रवाई की जाती रहे तथा अब तक हुई कार्यवाही में कितनी सैंपलिंग हुई है एवं कितने सैंपल को जांच हेतु लैब भेजे गए हैं इसकी जानकारी भी तैयार करें। जिससे उक्त जानकारी आगामी कृषि उत्पादन आयुक्त की संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रस्तुत की जा सके।

      इसी प्रकार कृषि यांत्रिकी विभाग भी हैप्पी सीडर/सुपरसीडर जैसी अन्य नवीन कृषि उपयोगी यंत्रों की जानकारी तैयार करें तथा कितने किसानों को उक्त मशीनों एवं उपकरणों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया है इसका वास्तविक आंकड़ा भी जानकारी में सम्मिलित किया जाना सुनिश्चित करें।

      कलेक्टर ने वर्तमान में मार्कफेड के डबल लॉक गोदाम से खाद वितरण की भी समीक्षा की उन्होंने निर्देशित किया है कि जिला विपणन अधिकारी निरीक्षण करें कि खाद की पीओएस से प्रविष्टि की जा रही है या नही, साथ ही खाद एवं उर्वरक की वर्तमान उपलब्धता एवं गत दिवसों में की गई बिक्री के आंकड़ों की जानकारी स्पष्ट रूप से तैयार कर प्रस्तुत करें।

      कलेक्टर ने गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की जानकारी तथा डीसीसीबी नर्मदापुरम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 24 की तुलना में वर्ष 2024 25 में किए गए इस प्रगतिशील कार्यो की विभिन्न तुलनात्मक मापदंडों के आधार पर समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सहकारी समितियां के द्वारा की गई ऋण वसूली एवं बकाया ऋण वसूली की भी समिति बार समीक्षा की। उन्होंने समितियों के बहुउद्देशीयकरण के संबंध में डीआरसीएस नर्मदापुरम को निर्देशित किया है कि इस विषय में विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तथा समितियां का बहुउद्देशीयकरण भी सुनिश्चित किया जाए जिससे अन्य क्षेत्रों में भी समितियों द्वारा कार्य किया जा सके।

      बैठक में कलेक्टर ने हॉर्टिकल्चर,पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग के अंतर्गत आने वाली शासन की योजनाओं एवं उससे लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों तथा शासन द्वारा योजनाओं के लिए आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण किए जा चुके लक्ष्य की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने जिले में चलित पशु चिकित्सा वाहन के कुल आवंटन तथा आवंटन के अनुरूप चल रहे वाहनों की जानकारी ली तथा पशुओं में होने वाली बीमारी ब्रूसेला एवं माउथ एवं फुट डिजीज के लिए किये जा रहे वैक्सीनेशन की पिछले वर्ष से इस वर्ष के आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा की। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी कृषि उत्पादन आयुक्त की संभागीय समीक्षा बैठक से संबंधित अतिरिक्त जानकारियां जो की बैठक के दौरान निर्देशित की गई है उन्हें शीघ्र ही उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।

      बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, उपसंचालक कृषि जे आर हेडाऊ, उपसंचालक हॉर्टिकल्चर रीता उइके, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About The Author