कलेक्टर ने गेहूं एवं चना उपार्जन कार्य की समीक्षा की

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरुवार को गेहूं एवं चना उपार्जन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में उपार्जन का कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित तरीके से किया जाए। सभी गेहूं उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए पेयजल एवं छाया की व्यवस्था रहे। जिन उपार्जन केंद्रों पर किसानों की स्लॉट बुकिंग वर्तमान में चालू नहीं है ऐसे सभी उपार्जन केंद्र पर कृषकों से संपर्क किया जाये। उन्होंने भुगतान एवं परिवहन की स्थिति की भी समीक्षा की और कहां की गेहूं उपार्जन का भुगतान पेंडिंग ना रहे किसानों के खातों में प्राथमिकता से जमा हो जाए। परिवहन व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम और उपायुक्त सहकारी संस्थाएँ को समन्वय हेतु कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये।

      कलेक्टर ने निर्देश दिए की जिन समितियां में गेहूं परिवहन किया जा रहा है और वहां पर यदि हम्मालों  की कमी है तो अन्य समितियां से हम्मालों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीआरसीएस ने बताया कि अब तक किसानों से 151 करोड़ रुपए राशि मूल्य का गेहूं उपार्जन किया गया है, समस्त कृषकों के EPO जारी हो चुके है और अब तक 50 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खातों में सफलतापूर्वक किया गया है।

      गेहूं परिवहन की जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक 62 हजार 967 मेट्रिक टन में से 52 हजार 757 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया गया है। कलेक्टर द्वारा उपार्जन कार्य में गति लाने हेतु जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समितियों को निर्देशित किया गया।

About The Author