बैतूल । कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण तत्काल किया। जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कुल 140 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में गंभीरतापूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत के निराकरण के लिए आवेदकों को बार-बार जनसुनवाई में न आना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में मुलताई तहसील के ग्राम दुनावा निवासी अमित सूर्यवंशी की आधिपत्य की भूमि का नक्शा अनावेदकों द्वारा त्रुटि पूर्ण दर्ज किए जाने और नायब तहसीलदार दुनावा द्वारा उचित निराकरण नहीं किए जाने की शिकायत पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुलताई के नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम हर्रावाडी निवासी आवेदिका रतनी ने बताया कि आदेश के बाद भी पटवारी द्वारा रजिस्ट्री में दर्ज भूमि को अन्यत्र सीमांकन बताया जा रहा है। आवेदिका ने सीमांकन मशीन से कराए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार और आरआई को मौके पर जाकर प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
मकान निर्माण की अनुमति प्रदान करने की मांग
जनसुनवाई में बैतूल मुख्यालय के आजाद वार्ड निवासी नफीसा बी ने आवेदन के माध्यम से मकान निर्माण की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नगर पालिका सीएमओ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल के ग्राम सराड़ निवासी कमलती धुर्वे ने आवेदन के माध्यम से अनावेदकों द्वारा घर पर जबरन ताला लगाए जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। घोड़ाडोंगरी निवासी उषा सातनकर ने आवेदन के माध्यम से उनकी निजी भूमि पर से 11 केव्ही विद्युत लाइन नहीं डालने की गुहार लगाई। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एमपीईबी के अधिकारी को प्रकरण का उचित निराकरण के निर्देश दिए।
ट्यूबवेल कनेक्शन खेत में दिए जाने की लगाई गुहार
जनसुनवाई में चिचोली तहसील के ग्राम पाथाखेड़ा निवासी रामाधार आर्य ने ट्यूबवेल कनेक्शन खेत में करवाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के घाट पिपरिया निवासी नारायण ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बैंक से लोन दिए जाने तथा दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने की गुहार लगाई। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा एलडीएम को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम चिचंडा निवासी सविता शिवहरे ने अनावेदकों द्वारा प्लाट पर जबरन कब्जा किये जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच करने और शिकायत उचित पाए जाने पर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए।
भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम अंबाड़ा निवासी जितेंद्र सोलंकी ने आवेदन के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनपद सीईओ आवेदक की पात्रता की जांच कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम गौना निवासी अनिल खाकरे ने विवादित भूमि पर हुए कब्जे की शिकायत कर कब्जे को हटाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

