ग्राम पंचायत बनवारी में किसान खेत पाठशाला का किया गया आयोजन
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के आदेशानुसार नर्मदापुरम जिले के प्रत्येक ग्राम में किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में 10 अक्टूबर गुरूवार को ग्राम पंचायत बनवारी में किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया गया। जिस उपलक्ष्य में एसडीएम विकासखंड पिपरिया, सरपंच श्रीमति रीना रघुवंशी, संसद प्रतिनिधि खूबचंद रघुवंशी, प्रगतिशील कृषक सुजीत रघुवंशी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम बनवारी के कृषक बंधु उपस्थित रहे। किसान खेत पाठशाला का मुख्य उद्देश्य नरवाई प्रबंधन हेतु कृषकों को जागरूक करना एवं उर्वरकों के संतुलित प्रयोग के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करना है। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों का महत्व बताया गया एवं कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही नरवाई में आग न लगाने की सलाह दी गई। एसडीएम द्वारा रबी फसलों में खाद की उपलब्धता के लिए dap के वैकल्पित उर्वरक जैसे NPK , SSP, TSP, आदि के संतुलित उपयोग हेतु किसानों को सलाह दी गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा फसल पौध योजना एवं पीएमएफएमई योजना की जानकारी दी गई। किसान खेत पाठशाला में एसडीएम, सरपंच ग्राम पंचायत बनवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रेणुका कीर, कृषि विस्तार अधिकारी बी.एस उईके, विकास पटेल, सभ्यता महोबिया, पीयूष सोलंकी, मोहित अय्यर, उद्यान विकास अधिकारी हीरेश पटेल सचिव ओमप्रकाश साहू, आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम कोटवार, प्रगतिशील कृषक ब्रजेश कुशवाह, सुरेश पटेल, अरविंद रघुवंशी, अनिल दुबे उपस्थित रहे।