मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 182 प्रतिभागी हुए उपस्थित, 77 की स्क्रीनिंग हुई, 7 पॉजिटिव मरीजों को दवा दी गई

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

नर्मदापुरम l  विश्‍व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य दिवस 10 अक्टूबर के अवसर पर जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 182 लोगों ने भाग लिया। शिविर का उद्घाटन डॉ आर गंगराड़े एवं डॉ सतीश तिवारी ने किया। इस मौके पर डॉ शुभम सरकार, क्लिनिकल साइक्लोनिस्ट नाज़िया सिद्दीकी, सुनील साहू मीडिया प्रभारी, अलका इन्दौरकर, गीता चौधरी, मेट्रन पम्मी रॉव, मीनाक्षी बाथरी एनजीओ प्रियांशी, रक्षा शुक्ला एसएसके, हेमंत पटेल दिशा, प्रकाश यादव, विवेक पटवा, राजेन्द्र, बीआरडी नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य आरती मेडम एवं स्टूडेंट, मनकक्ष स्टॉफ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, शिविर में 77 नागरिकों को स्क्रीनिंग, 7 पॉजिटिव मरीजों को उपचार एवं परामर्श तथा निःशुल्क दवा वितरण किया गया। बीआरडी नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवम पोस्टर, संवाद प्रतियोगिता की गई। शिविर में आए मानसिक रोगियों की देखभाल में वाले नागरिकों के लिए डॉ सरकार एवं नाजिया सिद्दीकी द्वारा स्वास्थ्य संवाद कर उनकी भ्रांतियों को दूर किया गया। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर सहित सभी ब्लॉकों में यह शिविर आयोजित किए गए। मानसिक स्वास्थ्य माह दिनांक 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मनाया जाएगा l

About The Author