जनपद के अमले ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

नर्मदापुरम। जैसे जैसे लोकसभा निर्वाचन की तारीख नजदीक आ रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रशासनिक अमला जोर शोर से प्रयासरत है एवं अलग अलग तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद पंचायत नर्मदापुरम के द्वारा 49 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है। आज सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार अपने अमले के साथ विगत लोकसभा निर्वाचन 2019 में कम मतदान वाले पोलिंग बूथ पर गये एवं रणनीति बनाकर ग्रामीणों को जागरूक किया एवं निरंतर अभियान चलाने के निर्देश बूथ स्त्रीय जागरूकता समूह को दिये।

      ज्ञातव्य हो कि सिवनीमालवा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 200 प्राथमिक शाला बम्हहनगांव कला एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 207 प्राथमिक शाला आमूपुरा में विगत लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत रहा था, इस बार के निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढे इस हेतु बूथ लेबल मतदाता समूह के द्वारा निरंतर गतिविधियां कर प्रयास किये जा रहे हैं जिससे कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान किया जाये। आज दोनों मतदान केन्द्रों पर बैठक कर मतदान हेतु शपथ ली गई एवं रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। दोनों मतदान केन्द्रों पर सीईओ जनपद पंचातय हेमंत सूत्रकार, बीपीओ रेवाशंकर लोवंशी, ब्लाक समन्वयक नीलू राजवंशी, एडीईओ टीनम विश्‍वकर्मा एवं दर्शिका मेहरा शामिल हुईं साथ ही दोनों जगह के बूथ स्‍तरीय जागरूकता समूह के सदस्या शामिल रहे।

About The Author