नर्मदापुरम। शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में जिला कलेक्टर सोनिया मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देश पर करियर प्रकोष्ठ अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया । रोजगार मेले में पिपरिया क्षेत्र के विधायक ठाकुर दास नागवंशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । साथ ही श्रीमती नीना नवनीत नागपाल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, श्रीमती ममता नागवंशी भाजपा जिला महामंत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अनीशा श्रीवास्तव ने विशेष अतिथियों की भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं प्राचार्य डॉ राकेश कुमार वर्मा के स्वागत उद्बोधन से किया गया । तदोपरांत छात्र प्रतिनिधि हरप्रीत नागपाल ने विद्यार्थियों को कौशल संवर्धन हेतु प्रेरित किया। विशेष अतिथियों ने भी विद्यार्थियों को उद्बोधन द्वारा प्रेरित किया। एस. डी. एम. ने लक्ष्य की महत्ता बताई। वही नगरपालिका परिषद अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को जीवन में आए अवसरों को स्वीकार करने की बात कही । विधायक श्री नागवंशी विद्यार्थियों से रूबरू हुए उनसे बात की और उन्हें प्रेरित किया । रोजगार मेले में नवकिसान बायोटेक, एक्सिस बैंक, जील फैशन, ट्राइडेंट, वर्धमान, प्रथम एजुकेशन भोपाल, भारतीय जीवन बीमा, डी.डी.यू.जी.के. वाय., एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस, सहित 20 कंपियों ने अपने प्रतिनिधि शामिल किए । मेले में कुल 378 विद्यार्थियों ने कंपनियों से जानकारी प्राप्त की और कार्य के प्रति रुचि दिखाई । जिसमें से 360 विद्यार्थियों का प्राथमिक चयन हुआ । चयनित विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा । और सफल विद्यार्थियों को नौकरी दी जाएगी । रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी डॉ ए. बी. खान और श्री धर्मेश तिवारी ने अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम के अंत में प्रो. किटी मौर्य, करियर प्रकोष्ठ सदस्या ने सभी को आभार ज्ञापित किया । मंच संचालन करियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अनिता सेन द्वारा किया गया ।