विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने दुकानदारों को माला पहनाकर किया रोहना में हाट बाजार का शुभारंभ
नर्मदापुरम । बर्षों पूर्व ग्राम रोहना में दुर्गा चौक के पास हाट बाजार लगता था परंतु धीरे धीरे हाट बाजार विलोपित हो गया । ग्राम रोहना में सरपंच शर्मिला राजपूत, सचिव विजय चौरे सामाजिक कार्यकर्ता प्रज्जव राजपूत एवं ग्राम रोजगार सहायक प्रयास गोस्वामी के प्रयासों से फिर से इस हाट बाजार का शुभारंभ कराया गया । शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य शिवा राजपूत, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण राहुल सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष नगर सागर शिवहरे, तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, ग्रामीण मण्डल महामंत्री गोकुल पटैल, नगर मण्डल महामंत्री अनुराग तिवारी एवं ग्राम से जीवन सिंह राजपूत की उपस्थिति में ग्राम के 03 सब्जी विक्रेता रूपसिंह राजपूत, धर्मेन्द्र यादव एवं राधे पटैल को माला पहनाकर हाट बाजार का शुभारंभ किया। विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि रोहना एक अच्छा साफ सुथरा ग्राम है एवं हाट बाजार लगने के बाद भी इस ग्राम में स्वच्छता का स्थायित्व बना रहे इस पर ग्राम पंचायत के अमले को ध्यान देने की आवश्यक्ता है । कार्यक्रम में ग्राम के आस पास से भी जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जिसमें ग्राम तालनगरी के सरपंच दुलीचंद कीर, डोंगरवाडा सरपंच माखन कीर, पर्रादेह के पूर्व सरपंच कन्हैया वर्मा, रंढाल से खुशीलाल आठनेरे सहित ग्राम से राजकुमार गिन्यारे, महेन्द्र राजपूत, जगदीश गिन्यारे, मोनू चौहान, विनीत चौहान, ग्राम पंचायत सरपंच शर्मिला राजपूत, उप सरपंच दीपाली यादव, पंच धनवती राजपूत, ज्योति राजपूत, प्रेमवती राजपूत, सरोज राजपूत सहित समस्त पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर ने एवं आभार प्रज्वल राजपूत ने किया।