ग्राम पंचायत शैल में रैली निकालकर ग्राम को प्‍लास्टिक मुक्‍त एवं नशा मुक्‍त मॉडल ग्राम बनाने की अपील की

नर्मदापुरम। सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार के नेतृत्व में ग्राम शैल को मॉडल ग्राम बनाने के लिये रैली निकालकर एवं घर  घर जाकर ग्रामीणों से अपील की गई। ग्राम में साफ सफाई, सिंगल यूज प्‍लास्टिक का उपयोग बंद करने एवं ग्राम को नशा मुक्‍त करने के लिये रैली का अयोजन किया गया जिसमें प्रशासनिक अमले के साथ ही ग्रामीणों ने भी भागीदारी की। स्‍वच्‍छ भारत मिशन के ब्‍लाक समन्‍वयक रामकुमार गौर ने बताया कि स्‍वछता ही सेवा अभियान विगत 17 सितंबर से 02 अक्‍टूबर तक मनाया गया है। सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम के नेतृत्व में सभी पंचायतों में इस अभियान का फॉलोअप किया जा रहा है ताकि अभियान के दौरान की गई साफ सफाई की निरंतरता बनी रहे, इसी तारतम्‍य में आज ग्राम शैल में सरपंच नीलेश गौर के द्वारा रैली एवं घर घर संपर्क कर समझाईश देने का कार्य प्रांरभ किया गया। सभी ग्रामीणों को ग्राम को एक मॉडल ग्राम बनाने में मदद करने की अपील की गई। रैली में जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार, ब्‍लाक समन्‍वयक रामकुमार गौर, सरपंच नीलेश गौर, सचिव भारती गौर, सहायक सचिव प्रेमलता राजपूत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधुलिका चौहान, सुलोचना गौर आंगनवाड़ी सहायिका ज्योति बामने क्षमा बरखने ग्राम से अनुराग  पटैल, श्रीलाल, सतीश गौर, विजय सिंह ठाकुर, घनश्‍याम बरखने, पवन गौर, ओमप्रकाश गौर, अजय दुबे, बसंत मेहरा, बदामी लाल साध सहित अन्‍य ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author