एकजुट होकर 24 में से 21 प्रस्तावों को बहुमत से सहमती जताई गई
इटारसी। नगरपालिका परिषद में शहर के विकास के लिए एकजुट होकर 24 में से 21 प्रस्तावों को बहुमत से सहमती जताई गई। एक प्रस्ताव निरस्त और दो प्रस्ताव होल्ड किए गए हैं। सम्मेलन में नगरपालिका की आय बढाने वाले प्रस्ताव से लेकर दो ऐसे प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिससे परिषद की छवि में निखार आएगा। परिषद के सम्मेलन की शुरुआत में ही नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि कोर्ट से संबंधित सभी मुददों पर मेरी आपत्ति है। इसके अलावा इसमें सिटी थाने के पास मौजूद बीओटी कॉम्प्लेक्स के विवाद का कोर्ट के आदेश के बाद 58 लाख रुपये बीओटी कॉम्प्लेक्स का शुरुआती स्ट्रेक्चर बनाने वाले मेसर्स शांति कॉलोनाइजर एवं डेव्लपर को देने पर सहमति बनी। यदि शांति कॉलोनाइजर 58 लाख रुपये राशि लेने के लिए मान जाता है तो यहां भविष्य में नगरपालिका परिषद कोई अच्छी परियोजना प्रस्तावित कर सकता है। इसके अलावा सब्जी मंडी में कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर 24 से अधिक दुकानों के आवंटन निरस्त करते हुए संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई पर सहमति बनी साथ ही साथ तय हुआ कि दुकानों के गलत आवंटन की शिकायत पर बनी प्राधिकार समिति के निर्णय को लागू किया जाएगा। समिति के निर्णय के मुताबिक प्रत्येक वैध दुकानदार को दुकान का कलेक्टर दर पर प्रीमियम 24 माह में जमा करना होगा। इस मुद्दे पर सभापति कल्पेश अग्रवाल ने पहले आपत्ति जताई लेकिन अंत नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और पार्षद शिवकिशोर रावत के तर्कों पर सहमति जताई। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर आवंटित की गई दुकानों की नीलामी नगरपालिका परिषद कराएगी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ रितु मेहरा ने प्राधिकार समिति के निर्णय को परिषद में पढ़कर बताया, कि समिति को 107 दुकानें सही मिली हैं, बाकी दुकानों के दस्तावेज, पट्टे या अन्य दस्तावेज दुकानदार उपलब्ध नहीं करा पाए। दस्तावेज के आभाव में दुकानें निरस्त होंगी और इनकी नीलामी की जाएगी। इस मुद्दे पर बहस के दौरान वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत ने अपनी बात रखते हुए कुछ नाम गिनाए और कहा कि इन्हें कभी किसी ने सब्जी मंडी में नहीं देखा लेकिन उनके नाम से दुकानें आवंटित हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं फर्जी रसीदें दें रहा हूं, ऐसी रसीदें बनाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। इस पर अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि संबंधित सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभापति राकेश जाधव ने प्रश्नकाल में लगे प्रश्न की जानकारी नहीं देने पर सीएमओ पर नाराजगी जाहिर की।
नपा परिषद की बैठक में उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, राकेश जाधव, नाजिया शहबाज बेग, मीरा राजकुमार यादव, मंजीत कलोसिया, पार्षद दिलीप गोस्वामी, नारायण ठाकुर, शिवकिशोर रावत, गीतांजली मनीष चौधरी, जिमी कैथवास, रमा अरविंद चंद्रवंशी, ज्योति राजकुमार बाबरिया, रफतजहां मुन्ना सिद्धीकी, अमित विश्वास, संजय ठाकुर, अमित कापरे, मीना साहू, मनीषा कौर हन्नू बंजारा, कन्हैयालाल मिहानी, शुभम गौर, कुंदन गौर, सीमा भदौरिया, वंदना ओझा, तुलसा वर्मा, धर्मदास मिहानी, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, कीर्ति संजय दुबे, राजेश्री रमेश धूरिया, अंजलि कलोसिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।