संभाग आयुक्त ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की संभागीय समीक्षा की
नर्मदापुरम/25,सितम्बर,2024/ पेंशन अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ पेंशन प्रकरणों का निराकरण करें। यदि किसी कर्मचारी के पेंशन का प्रकरण किसी कारण वश रुका हुआ है तो उन कारणों का निराकरण करते हुए तो ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण कर संबंधित कर्मचारियों को पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें। जितने भी अधिकारी एवं कर्मचारी हैं वह अपने सेवा काल में रहते हुए ही अपना डाटा सुधारवा ले। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभाग आयुक्त श्री के जी तिवारी ने बुधवार को आयोजित विभिन्न विभागों की संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। उल्लेखनीय है कि संभाग आयुक्त ने प्रथम सत्र में पेंशन विभाग, खाद्य विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, खनिज विभाग, जिला पंजीयक एवं स्टांप, वाणिज्य कर विभाग, नापतोल विभाग तथा द्वितीय सत्र में स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग, जिला अंत्यावसाई, उच्च शिक्षा, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संभागीय मासिक समीक्षा बैठक ली।
संभागायुक्त ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की गरीबों के राशन की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विगत दिवस ऐसी कालाबाजारी की घटनाएं सामने आई है ऐसी घटनाओं को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की जाना सुनिश्चित किया जाए। संभाग आयुक्त ने युवा अन्न दूत योजना की समीक्षा की, बताया गया कि नर्मदापुरम में 13 एवं बैतूल में 12 सेक्टर में उक्त योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। यहां पर विशेष वाहन के द्वारा उन गांव में राशन पहुंचाया जा रहा है जहां पर पीडीएस की दुकान नहीं है। गांव गांव में राशन पहुंचाया जा रहा है और यह कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। संभाग आयुक्त ने खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा की।
संभागायुक्त ने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की तीनों जिले अपना राजस्व बढ़ाएं, उन्होंने तीनों जिलों के जिला परिवहन अधिकारी को ओवरलोडिंग बसों एवं ओवरलोडिंग स्कूल वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही कहां की हैवी व्हीकल चलाने का निशुल्क प्रशिक्षण इच्छुक महिलाओं को दिया जाए। इसके लिए शिविर लगाकर महिलाओं को विशेष रूप से ट्रेंड किया जाए। हैवी व्हीकल में ट्रक एवं ट्रैक्टर ,ऑटो शामिल है। संभाग आयुक्त ने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग की स्वरोजगार योजनाओं के तहत हैवी व्हीकल चलाने में दक्ष महिलाओं को लाभ दिलाते हुए उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जाए। नापतोल विभाग की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि नापतोल विभाग इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे, पैकेजिंग की नियमित जांच करें, हर हफ्ते कार्रवाई करें और की गई कार्रवाई का व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। बताया गया कि सीआईएस के माध्यम से पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, फैक्ट्री की जांच नापतोल विभाग द्वारा की जाती है। समय-समय पर शिविर भी लगाकर तौल कांटो की और बांट की जांच की जाती है।
आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि नर्मदापुरम में 62 बैतूल में 64 और हरदा में 18 शराब दुकान संचालित हैं। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी से ढाई किलोमीटर दूर मदिरा दुकाने स्थित हैं। अवैध शराब एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति प्राथमिकता से की जा रही है। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए की शासन द्वारा दिए गए राजस्व लक्ष्य के अनुसार आबकारी विभाग कार्य करें और जहां कहीं भी मदिरा का अवैध उत्पादन एवं परिवहन हो रहा है वहां पर नियम अनुसार प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की 34 एक एवं 34 दो में जो भी प्रकरण बनते हैं उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य रूप से की जाए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि समय-समय पर शराब और मंदिरा दुकानों के लाइसेंस की नियमित रूप से जांच भी की जाए।
संभाग आयुक्त ने खनिज विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाए और पंचनामा बनाते हुए सभी तथ्यों का उल्लेख करते हुए अनिवार्य रूप से संबंधित पक्षों के हस्ताक्षर कराए। अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की जांच आदि अधूरी ना करें।
संभागायुक्त ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी जिला शिक्षा अधिकारी प्रति माह पीएम श्री एवं सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण, उन्होंने निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, निशुल्क साइकिल वितरण, आईसीटी लैब के संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की शिक्षा विभाग स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान यह बात संज्ञान में आई है कि बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता कमतर है, उन्होंने सभी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहां की शिक्षकों की उपस्थिति फेस आईडी मशीन या सार्थक ऐप से कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी बीईओ और बीआरसी स्कूल खुलने के 15 मिनट पहले पहुंचे और एक घंटा स्कूल में बिताने के बाद निरीक्षण टीप लिखें और उसके पश्चात ही अपना कार्य करें संभागायुक्त ने जनजाति कार्य विभाग एवं अंत व्यवसायी विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। संभागीय समीक्षा बैठक में उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर सहित सभी संभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।