रेडक्रास क्रियान्वयन समिति को और अधिक सुदृढ करें : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह

माखननगर और इटारसी में रेडक्रास की उपशाखा होगी शुरू

जिला रेडक्रास प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

नर्मदापुरम। रेडक्रास की क्रियान्वयन समिति को और अधिक सुदृढ करें। उप समितियों का भी गठन किया जाए। ताकि चिन्हित स्वास्थ्य सेवा संबंधी गतिविधियों के लक्ष्य को समय पर पूर्ण किया जा सके। यह बात नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला रेडक्रास प्रबंध समिति की बैठक में कहीं । बैठक में रक्तदान शिविर, शव वाहन के उपयोग, सिकलसेल एनीमिया के प्रति जागरूकता, नेत्र परीक्षण,जूनियर रेडक्रॉस समिति के क्रियान्वयन इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

      कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि कार्ययोजना बनाकर जिले में रक्तदान शिविरों को प्रभावी ढंग से आयोजन किया जाए। जिले में अन्य जगहों पर भी ब्लड बैंक शुरू किए जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने शव वाहन के उपयोग की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के शव वाहन का समय पर जरूरतमंदों को लाभ मिले। शव वाहन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। जिला चिकित्सालय सहित प्रमुख निजी अस्पतालों मे शव वाहन के मोबाइल नंबर सहित बैनर भी लगाया जाए ताकि जरूरतमंद रेड क्रॉस द्वारा दी जारी सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।

      कलेक्टर श्री सिंह ने सिकल सेल एनीमिया के प्रति जन जागरूकता गतिविधियां भी निरंतर आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट के संबंध में विशेष प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि जूनियर रेड क्रॉस समिति को सक्रिय कर बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। उन्होंने स्कूली बच्चों के नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की नशा मुक्ति, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण सहित विभिन्न गतिविधियों में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को भी जोड़ा जाए। बैठक में बताया गया कि शीघ्र ही जिले के माखननगर और इटारसी में रेडक्रॉस की उप शाखा भी प्रारंभ होगी।

      बैठक के अंत में रेडक्रॉस समिति के सदस्य द्वारा विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक  संपन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।  बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, सिविल सर्जन एवं सचिव रेड क्रॉस समिति सुधीर विजयवर्गीय, डॉ राजेश महेश्वरी, चेयरमैन चन्द्र गोपाल मलैया, वाइस चेयरमैन अनिल अग्रवाल , डॉ उमेश सेठा, गौरव सेठ सहसचिव,  कोषाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, डॉ आंनद पाठक, डॉ रविन्द्र गंगराड़े, डॉ रविकांत शर्मा, उदित द्विवेदी, डी एस डांगी, श्रीमती नीरज फोजदार विपिन जैन, डॉ आनंद पाठक, प्रदीप मिश्रा, देवदत्त गौर डॉ वसंत जोशी, शेर सिंह बड़कुर उपस्थित रहें।

About The Author