आवारा मवेशी कों मुख्य मार्गो से हटाने का अभियान 

इटारसी ।जनपद पंचायत केसला द्वारा नेशनल हाईवे और अन्य मुख्य मार्गो से आवारा पशुओ कों हटाकर गौशाला भिजवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें हाईवे से सटी पंचायतों सनखेड़ा, नागपुरकला, सोमलवाड़ा, पाण्डुखेड़ी, सहित पथरोटा के सरपंच सचिवों कों निर्देशित किया गया है कि किसी भी सूरत में आवारा पशु सड़क पर न दिखाई दे । आवारा मवेशियों को हाँकने वाले के माध्यम से गौशाला तक पहुंचा दिया जाएं। जनपद सीईओ रंजीत ताराम ने बताया की वर्षा काल में आवारा पशुओं के कारण होने वालीं संभावित दुर्घटनाओं की रोकधाम और पशुधनों की जीवन रक्षा के लिए आवश्यक है कि उन्हें सड़को के बजाये सुरक्षित और अनुकूल स्थानों पर रखा जाए जहाँ गौवंश की समुचित देखभाल हो सके। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत केसला की दो ग्राम पंचायत केसला और जमानी में वर्ष 2019‌ से गौशाला संचालित है तथा ताकू धुरपन और सोनतालाई में शीघ्र प्रारम्भ होने कि संभावना है। सीईओ के निर्देश प्राप्त होते ही मुख्य मार्गो से पंचायत द्वारा आवारा गौवंस कों गौशाला पहुँचाने का कार्य शुरू कर दिया है।

About The Author