स्वास्थ एवं शिक्षा संबंधी सेवाए सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं

सभी विभाग प्रमुख अपने अधिनस्थ विभागों की परमर्शदात्री बैठक आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें

नर्मदापुरम। संभागायुक्त के जी तिवारी की अध्यक्षता में संभागीय समय सीमा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया। बैठक के दौरान संभागायुक्त ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की, समय सीमा प्रकरणों, स्कूल आंगनवाड़ी आदि के निरीक्षण आदि की विभागवार विस्तार से समीक्षा की।

      बैठक में संभागायुक्त द्वारा आंगनवाड़ियों, स्कूलों, स्वास्थ केंद्रों के निरीक्षण के दौरान की गई कार्यवाहियों की समीक्षा कर कहा कि जो भी अधिकारी इन स्थानों के निरीक्षण के लिए जा रहे हैं वो निरीक्षण के दौरान स्कूलों में टीचर की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता आदि का विशेष रूप से निरीक्षण करते हुए टीप अंकित कर के आना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा स्कूलों में उपस्थिति पंजी को भी रिव्यू करें जिससे पूर्व माहो की उपस्थिति की स्थिति स्पष्ट हो सके। इसी प्रकार आंगनवाड़ियो, स्वास्थ केंद्र, वृद्धाश्रम का निरीक्षण करें। निरीक्षण के उपरांत निरीक्षण संस्थान का फॉलोअप भी करें। जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि जहां भी निरीक्षण कर के आए हैं वहां कमियो के निराकरण के लिए क्या कार्यवाही की गई है। उन्होंने शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक को निर्देशित किया है कि गत दिवस ढेकना निरीक्षण के दौरान पाई गई शिक्षकों की उपस्थिति आदि कमियों के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। सभी अधिकारी निरीक्षण को पूर्ण जवादरी से करें जिससे कि बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करवा पाए।

      इस संबंध में संभागायुक्त ने आरटीओ श्रीमती निशा चौहान के स्कूल निरीक्षण के दौरान किए गए नवाचारों एवं निरीक्षण पद्धति की तारीफ कि उनके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

      संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश शासन अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा उपायों के लिए गठित स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति एवं हिंसा रोकथाम समिति की बैठक किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अभी तक उक्त संबंध में जिला में हुई बैठकों तथा गठित समितियों की भी समीक्षा की। संभाग आयुक्त ने श्रम विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में श्रम निरीक्षक संबल योजना से जुड़े वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के समस्त प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें।

      संभागायुक्त ने कहा की सीएम राइज स्कूल की बसों द्वारा बच्चों को चिन्हित किए हुए निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य स्थानों पर उतारने जैसी स्थिति संज्ञान में आई है। संभागायुक्त ने निर्देशित किया की ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इस बात का विशेष ध्यान दें। उन्होंने अन्य सवारी बसों के द्वारा भी इसी तरह लापरवाही पूर्वक सवारियों को निर्धारित स्थानों के अलावा अन्यत्र स्थानों पर उतारने एवं बैठाने के संबंध में आरटीओ को निर्देशित किया है कि उक्त संबंध में उचित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

      वन ग्रामों एवं विस्थापित ग्रामो में ग्रामीणजनों को मिल रही सुविधाओं के संबंध में समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने समस्त विभागों को निर्देशित किया है की इन ग्रामों की सूची अनुसार वहां भौतिक रूप से उपस्थित होकर स्कूल, स्वास्थ, सड़क आदि बेसिक सुविधाओ को परख लें एवं अगर वहां पर सुविधा का अभाव हो तो सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

      संभागायुक्त ने सखी निवास के संबंध में समस्त विभागों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव बना कर प्रेषित किया जाए। इस कार्य को विशेष प्राथमिकता से पूर्ण करें। सभी कलेक्टर्स इस संबध में समीक्षा कर विभागो से उक्त कार्यवाही करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों में परामर्शदात्री बैठक आयोजित कर समयमान, वेतनमान, क्रमोन्नति, एरियर आदि के लंबित प्रकरणों को निराकृत कराने के निर्देश दिए तथा कलेक्टर्स की अध्यक्षता में भी जिला स्तरीय पत्रमर्शदात्री की बैठक भी आयोजित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए है कि सभी विभाग प्रमुख इस संबध में प्रमाण पत्र भी इश्यू करें की विभाग अंतर्गत उक्त संबध में कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है तथा विभाग द्वारा परमर्शदात्री बैठक आयोजित की जा चुकी है।

      बैठक में अपर आयुक्त आर पी सिंह, संयुक्त आयुक्त विकास जी.सी दोहर, उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जे.पी यादव, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबिता राठौर आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author