हिलस्टेशन पचमढ़ी में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

नर्मदापुरम।  नर्मदापुरम जिले के हिलस्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है, वही मध्यप्रदेश टूरिज्म ओर स्थानीय साडा के स्टाफ द्वारा विगत 17 सितंबर से प्रारंभ हुए एवं 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चल रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस वर्ष की थीम “स्वच्छता ही सेवा ,स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” स्वच्छता अभियान का  आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान जयस्तंभ चौक पर एवं अन्य स्थानों पर चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान  क्षेत्रीय प्रबंधक ए यू खान  ने पर्यटन विभाग के स्टाफ ओर साडा के स्टाफ से एवं पर्यटकों से कहा कि अब हमें स्वच्छता को अपना स्वभाव अपनी आदत बनाना होगा क्योंकि स्वच्छता से स्वास्थ्य का सीधा संबंध है। साथ ही कहा कि प्रत्येक स्टाफ अपने विभाग, अपने कार्यक्षेत्र, अपने घर, अपने मोहल्ले अपने गांव, शहर को स्वच्छ रखने का न सिर्फ स्वयं प्रयास करें बल्कि परिवार जनों एवं ग्रामीणों को भी इस हेतु प्रेरित कर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें ओर करवाएं। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता की शपथ ली गई एवं परिसर की सफाई की गई। उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पर्यटन क्षेत्रीय प्रबंधक ए यू खान, नितिन कटारे, अनिल राय, अमजद, रईस एवं  समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित थे।

About The Author