लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत अंतर जिला बैठक का आयोजन

निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के संबंध में हुई विस्‍तार से चर्चा।

नर्मदापुरम।लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में अंतर जिला बैठक का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से 09 मार्च 2024 को किया गया। गूगल मीट के माध्यम से जिला बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, आदि जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उक्‍त जिलों के पुलिस अधीक्षक बैठक में सम्मिलित हुए। समस्त अधिकारियों नें अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित चेकपोस्ट से अवगत कराते हुए चेकपोस्ट पर पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों से सभी आने जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने हेतु आदेश जारी कर पाबंद किये जाने, विशेष तौर पर फारेस्ट क्षेत्र से सीमावर्ती जिले के प्रवेश मार्ग पर भी चेकिंग पाइंट रखकर सघन कार्यवाही के संबंध में चर्चा की  सीमावर्ती जिलों के चैकपोस्ट पर लगाये गये अधिकारी कर्मचारियों से सम्पर्क के लिए कम्युनिकेशन प्लान, जिला बदर अपराधियों की सूची, स्थायी वारंटी गुंडा सूची, शस्त्र लायसेंसों की जानकारी आदि विषयों पर चर्चा की गई एवं संबंधित जानकारी अदान प्रदान करनें के लिए सहमती प्रदान की गई, ताकि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण तथा सुचारू रूप से सपन्न कराया जा सके। जिला नर्मदापुरम से उक्‍त गूगल मीट में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरण सिंह सम्मिलित हुए।

About The Author