सुश्री सोनिया मीना ने की तैयारियां की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 21 जनवरी को नर्मदापुरम आएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मुख्यमंत्री डॉ यादव के मुख्य आतिथ्य जन आभार यात्रा और लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ यादव जिले में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के संबंध में संभागीय समीक्षा भी करेंगे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारी की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी विभाग सौपे पर गए दायित्वों का पूरी गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करें। प्रस्तावित कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि इस दौरान कोई भी अधिकारी अवकाश पर ना रहें यह सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।