नर्मदापुरम। बदलती आंतरिक एवं बाह्य परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और त्वरित आपदा प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ करने हेतु आज नर्मदापुरम स्थित होमगार्ड लाइन एवं एन.एम.वी. कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 150 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स एवं 80 जन अभियान परिषद सदस्यों को वॉलंटियर्स के रूप में नामांकित कर व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें कुल 230 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज की।
प्रशिक्षण का नेतृत्व स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स (एस.डी.ई.आर.एफ.) टीम की प्रभारी श्रीमती अमृता दीक्षित शिवराज चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, नागरिक सुरक्षा के उपाय, हवाई हमले के उपरांत राहत एवं बचाव कार्यों, तथा अन्य आपात स्थितियों से निपटने हेतु प्रायोगिक एवं रणनीतिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
जिला सेनानी राजेश जैन ने प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि ऐसे सत्र वॉलंटियर्स को केवल जागरूक नहीं बनाते, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर प्रशासन के एक सक्षम सहयोगी के रूप में तैयार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षित वॉलंटियर्स आपदा की घड़ी में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यशाला के सफल आयोजन में जिला समन्वयक पवन सहगल एवं टास्क मैनेजर सैयद शाकिर अली जाफरी का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक विवेक मालवीय, राजेश गौर, अरुण राणा, नीरज चतुर्वेदी, नेहा तिवारी, राजेंद्र तिवारी सहित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में सम्मिलित वॉलंटियर्स ने विषय-वस्तु में गहन रुचि दिखाई तथा नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन में अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से आत्मसात किया।
कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों के संकल्प, उत्साह और सेवा भावना के साथ हुआ कि वे भविष्य में किसी भी आपदा या संकट की स्थिति में समाज हित में सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

