नवभारत साक्षरता परीक्षा संपन्न

नर्मदापुरम। जनपद शिक्षा केंद्र नर्मदा पुरम में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22 सितंबर 2024 को परीक्षा को ब्लॉक में साक्षरता की परीक्षा आयोजित होने था।

      इसके तहत जनपद शिक्षा केन्द्र नर्मदापुरम के अंतर्गत 134 साक्षरता चेतना केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें करीब 90%  असाक्षरों ने परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा दी। जिला स्तर से जिला परियोजना समन्वयक डॉ राजेश जायसवाल एवं उनकी टीम विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री आनंद शर्मा सभी बीएससी सभी सीएससी के द्वारा परीक्षा की मॉनिटरिंग की गई। सभी परीक्षा केंद्रो पर बेहतर तरीके से संचालित हुई। असक्षरों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था चेतना केंद्र प्रभारी द्वारा की गई थी। समस्त चेतना केदो में पदस्थ शिक्षकों के द्वारा भी परीक्षा में पूर्ण सहयोग किया गया सभी को एक दिन पूर्व तक सूचित कर दिया गया था जिससे कारण अधिक से अधिक संख्या में असाक्षरों ने परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई। जनपद शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम बीआरसी आनंद शर्मा द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया। नोडल अधिकारियों के माध्यम से मॉनिटरिंग भी की गई कहीं कोई शिकवा शिकायत की स्थिति नहीं बनी एवं परीक्षा बेहतर तरीके से संचालित की गई। सभी शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य चेतन केदो पर किया एवं उसकी ऑनलाइन प्रविष्टि NILP एप्प पर की गई।

      बीआरसी आनंद शर्मा द्वारा सफलतम परीक्षा कराने हेतु अपनी टीम को बहुत बहुत बधाई दी।

About The Author