नर्मदापुरम। 23 सितम्बर को पर्यटन स्थल पचमढी में मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार इकाई होटल हाइलैंड स्टाफ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने पर बेगम पैलेस(व्यू पॉइन्ट) चंपक लेक,देवदारु बंगला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया, स्वच्छता श्रमदान की गतिविधि के अंतर्गत प्लास्टिक संग्रहित किया गया जिसमे परिसरों से लगभग 50 किलोग्राम प्लास्टिक संग्रहित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ए यू खान द्वारा पर्यटन स्थल पर बने रिसोर्ट होटल के प्रबंधकों, कर्मचारियों एवं पर्यटकों को एकत्रित कर सभी को स्वच्छता का महत्व बताया गया, साथ ही उससे होने वाले फायदे एवं गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी भी दी गई। साथ ही हमेशा स्वच्छ रहने और साफ सफाई रखने का दिया संदेश एवं जो प्रबंधक ओर कर्मचारी किसी कारणवश स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल नही हो सके उन तक शामिल हुए कर्मचारियों और प्रबंधकों से संदेश पहुंचाने के लिए बताया गया, साथ ही पर्यटन स्थल पचमढी पंहुंचे पर्यटकों से भी स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई और गंदगी न फैलाने का संदेश दिया गया। श्रमदान में क्षेत्रीय प्रबंधक ए यू खान, आशीष गुप्ता, शलभ गौतम एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Related Posts
“बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण” के बाद कौन सा “विषय” घर घर जाकर प्राचार्य कर रहे हैं कॉउंसलिंग
नर्मदापुरम। ग्राम गोंची तरोंदा में एकीकृत हाई स्कूल के अंतर्गत ग्राम गोंची तरोंदा, पीपलढाना, झीरपानी, नजरपुर कई गाँवो के आदिवासी बच्चें पढ़ने आते…
खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करने पर 18 मोटर बोट एवं एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त की
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार शनिवार 18 मई को सिवनीमालवा के ग्राम डिमावर एवं बाबरी में खनिज विभाग ने पुलिस…
मोदी का मनाया जन्मदिन
नर्मदापुरम l भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल के नेतृत्व में जिला संयोजक विजय चौकसे द्वारा…