विधायक निधि सिवनीमालवा एवं पिपरिया से 16 निर्माण कार्यों के लिए 40 लाख 99 हजार 130 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

नर्मदापुरम।  नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक प्रेम शंकर वर्मा की अनुशंसा पर सिवनीमालवा, नर्मदापुरम एवं केसला में 15 निर्माण कार्यो के लिए 38 लाख 99 हजार 130 रूपये एवं पिप‍रिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक ठाकुर दास नागवंशी की अनुशंसा पर 1 निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

          जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय नर्मदापुरम से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विधायक सिवनीमालवा की विधायक निधि से ग्राम-चौंतलाय ग्राम पंचायत चौतलाय वि.ख.सिवनी मालवा बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय माडल नं-3 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-सतवासा ग्राम पंचायत सतवासा वि.ख. सिवनी मालवा बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय माडल नं-3 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-मकोडिया ग्राम पंचायत मकोडिया वि.ख. सिवनी मालवा धरमकुडी इटारसी रोड पर यात्री प्रतीक्षालय माडल नं.-3 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-रतवाडा ग्राम पंचायत रतवाडा वि.ख. सिवनी मालवा ग्राम पतलई रोड पर यात्री प्रतीक्षालय माडल नं.-3 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-रतवाडा ग्राम पंचायत रतवाडा वि.ख. सिवनी मालवा ग्राम धामनी रोड पर यात्री प्रतीक्षालय माडल नं.-3 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम – झकलाय ग्राम पंचायत झकलाय वि.ख. सिवनी मालवा बस स्टेंड पर सोसायटी के पास यात्री प्रतीक्षालय माडल नं.-3 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-भिलाडियाकलां ग्राम पंचायत भिलाडियाकलां वि.ख सिवनी मालवा बाबरी-बानापुरा रोड तिराहे पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं. -031 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम सुपरली ग्राम पंचायत बैहराखेडी वि.खं नर्मदापुरम डोलरिया इटारसी रोड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-03 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-पीपलढाना ग्राम पंचायत पीपलढाना वि.ख. केसला बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-03 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-तीखड ग्राम पंचायत चौतलाय वि.खं. केसला बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-03 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-गाँचीतरोंदा ग्राम पंचायत गौंचीतरोंदा वि.खं. केसला बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल न.-03 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-बाबईखुर्द ग्राम पंचायत बाबईखुर्द वि.खं. केसला बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-03 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम-ग्वाडी ग्राम पंचायत तीखड वि.खं. केसला बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-03 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, ग्राम ढाबाकलां ग्राम पंचायत ढाबाकलां वि.खं. केसला बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-03 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये एवं ग्राम-देहरी ग्राम पंचायत देहरी वि. खं. केसला बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-03 के लिए 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, की स्‍वीकृति प्रदान की गई है।

          इसी तरह से विधायक पिपरिया की विधायक निधि से पिपरिया में शासकीय राम नारायण अग्रवाल उ.मा. विद्यालय पिपरिया जिला नर्मदापुरम के पुस्‍तकालय में देश के महापुरूषों, कला, संस्‍कृति, ज्ञान, विज्ञान एवं अन्‍य महत्‍वपूर्ण विषयों में संबंधित पुस्‍तक क्रय करने के लिए 2 लाख रूपये स्‍वीकृति प्रदान की गई है।

About The Author