भाजपा नगर मंडल की बैठक संपन्न

नर्मदापुरम। भाजपा नर्मदापुरम नगर मंडल की बैठक गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के दिशा निर्देश में नगर मंडल कार्यक्रम करेगा। जिसके मंडल प्रभारी नियुक्त किये जा रहे है जो कार्यक्रम का सफल संचालन करेंगे। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रभारी अनुराग तिवारी, 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस प्रभारी पूनम मेषकर, 25 जून को आपातकाल का काला दिवस प्रभारी सागर शिवहरे, 23 जून से 6 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रभारी श्रीमती नीरजा फौजदार, 30 जून को मन की बात कार्यक्रम प्रभारी मनीष परदेशी को बनाया गया है। बैठक में नपा अध्यक्ष नीतू यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना पुरोहित, गोविंद राय, रामू चौहान, राजेश रैकवार, श्यामू पटेल, पार्षद प्रकाश गौर, बिन्दिया मांझी, रेखा यादव, बंटी परिहार, राहुल ठाकुर, मनीष परदेशी, मनीष शर्मा, रिन्कू जायसवाल, आमीर पठान, ममता शर्मा, ज्योति डेहरिया, ज्योति रैकवार, जयबाला निगम, सुनीता मिश्रा, राजू आसरे लोकेश माधव सहित मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक के अंत में आभार मंडल महामंत्री पूनम मेषकर ने माना। 

About The Author