कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रो का भ्रमण किया

ग्राम आरोग्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वच्छता के कार्यक्रम में हुए शामिल

नर्मदापुरम।  कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केदो,  पंचायत भवनों, नल जल योजनाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत स्वच्छता के कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता निभाई। साथ ही ग्राम आरोग्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर के निर्देश पर ईई पीएचई  मनोज वर्मा ने हायर सेकेंडरी स्कूल गुरंज घाट का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पाया गया की स्कूल में अभी तिमाही एग्जाम चल रहे हैं, उन्होंने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गुरंज घाट के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार का अवलोकन किया।  बच्चों के शैक्षणिक स्तर को जांचा। उन्होंने रामपुर मैं जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित कि जा रही नल जल योजना के कार्य का निरीक्षण किया एवं नल जल योजना में शीघ्र ही पाइपलाइन बिछाकर जल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। निर्देश दिए की ग्रामीणों को पानी मिलना शुरू हो जाए।  महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कैलाश माल ने आंगनबाड़ी केंद्र गुरारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी में बच्चे  विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां करते हुए पाए गए। उन्होंने पोषण आहार का अवलोकन किया । श्री माल ने गुरारी के माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पाठ्य पुस्तक पढ़वाया एवं सभी छात्र छात्राओं को निर्देश दिए कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें ।

      जिला खाद एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी श्रीमती ज्योति जैन सिंघाई ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुम्मेराती  का दूसरी बार भ्रमण किया। उन्होंने प्रथम भम्रण के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में हुए कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने शाला परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए । बच्चों की कक्षा में जाकर उन्होंने बच्चों को पढाया, बच्चों से शुद्ध लेख लिखवाये।  उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. संजय अग्रवाल ने शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास होशंगाबाद का निरीक्षण किया। बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा और उसमें सुधार करने के निर्देश दिए। डॉ. अग्रवाल ने एसपीएम स्कूल नर्मदा पुरम का भी निरीक्षण किया। जनपद पंचायत सोहागपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निकाली जा रही छात्राओं की रैली का अवलोकन किया। नगर पालिका अधिकारी सोहागपुर श्री जी एस राजपूत ने नगर परिषद माखन नगर कार्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे साफ सफाई के कार्य में अपनी सहभागिता निभाई। उन्होंने परिसर को स्वच्छ किया साथ ही शासकीय मॉडल स्कूल माखन नगर में कचरा प्रबंधन एवं शौचालय की साफ सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

About The Author