नर्मदापुरम।शनिवार को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमती निशा चौहान के साथ परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा माखननगर मार्ग तथा हरदा मार्ग पर बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई तथा आगे से अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने की हिदायत सभी वाहन चालकों को दी गई, जांच के दौरान 55 वाहनों की जांच में 21 वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट लगाए पाए जाने पर 15000 रुपए की कुल चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही बांद्राभान मेले में पहुंच रहे वाहनों को ओवरलोडिंग न करने तथा अधिक किराया न लेने के लिए आरटीओ अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है। साथ ही बांद्राभान मेले की ओर जाने वाले मार्ग पर जगह – जगह किराया सूची के बैनर को लगाकर निर्धारित किराए की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जिन वाहनों के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा, उन वाहनों के खिलाफ चालानी व जप्ती की कार्यवाही की जाएगी, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल के द्वारा लगातार बांद्राभान मेले मार्ग पर गस्त करते हुए वाहनों की जांच की जाएगी।
Related Posts
बारिश के बीच श्रद्धालुओं के बम भोले के जयकारों से गूंज रही है नागद्वारी की गुफा
दुर्गम रास्तों को पार करते हुए श्रद्धालु अपने इष्ट के दर्शन करने पहुंच रहे है नर्मदापुरम। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष…
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ पाकर खुश है अंगूरी परिहार
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं। योजना के तहत पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस…
इटारसी में खाद्य प्रतिष्ठानों पर की गई छापामार कार्यवाही
जांच के लिए खाद्य पदार्थ के 08 सेंपल लिए इटारसी। अनुविभागीय दंडाधिकारी इटारसी टी. प्रतीक राव के निर्देशन में इटारसी में…