स्थानीय लोगों को भी मिल रहा रोजगार
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर किये जा रहे प्रयासों के चलते जहां एक ओर प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रृंखला जारी है, वहीं प्रदेश के बाहर से उद्योगपतियों द्वारा भी प्रदेश में विभिन्न उद्योगों की स्थापना भी नियमित रूप से की जा रही है। जिले में भी उद्योगो को स्थापित करने के एवं जिला स्तर पर निवेश को सुगम बनाने, निवेशकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने एवं निवेश परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से समर्पित है।
ऐसे ही एक उद्योग की सफलता की कहानी का वर्णन करते हुए शर्मा इण्डसट्रीज के प्रतिनिधि राजेन्द्र गर्ग बताते हैं कि मध्य प्रदेश में उद्योगों में निवेश करने की अपार संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने जिले के किरतपुर औद्योगिक क्षेत्र में बासमती राइस मिलिंग यूनिट स्थापित की है। श्री गर्ग बताते हैं कि वे मूलत पंजाब राज्य के निवासी हैं। किंतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा नवीन उद्योगों एवं राज्य के विभिन्न जिलों में निवेश करने के लिए निवेशकों को शासन द्वारा जो वातावरण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उससे प्रभावित होकर तथा यहां पर औद्योगिक विकास की अपार संभावनाओं के कारण हमारे संस्थान द्वारा यहां पर उक्त बासमती राइस मिलिंग यूनिट स्थापित की गई है। श्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उद्योग स्थापना के लिए शासन एवं प्रशासन से उन्हें हर संभव सहायता प्राप्त हुई है। श्री गर्ग ने बताया कि मिलिंग यूनिट को स्थापित कर सफलतापूर्वक उसका संचालन किया जा रहा है एवं इसी के साथ क्षेत्र के 15 स्थानीय लोगों को भी राइस मिल में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। श्री गर्ग ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने राइस मिलिंग यूनिट स्थापना में सहयोग प्रदान करने के लिए स्थानीय प्रशासन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।