जनजातीय छात्रावास का निरीक्षण कर बांटी प्रतियोगिता किताबें
नर्मदापुरम। रविवार को “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अंतर्गत आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के साथ समस्त विभागीय टीम, रोहित गौर, स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमति मीना वर्मा, आरटीओ सलाहकारों तथा स्थानीय जन सहयोग के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे सभी ने झाड़ू लगाकर, सफाई करके अपना श्रम दान किया, जिसके पश्चात सभी आरटीओ कार्यालय के प्रांगण में एकत्र होकर स्वच्छता के लिए शपथ आरटीओ अधिकारी द्वारा दिलवाई गई, शपथ में कहा गया कि हमें अपने आस पास कभी भी गंदगी नहीं करना चाहिए और दूसरों को भी गंदगी करने से रोककर इससे होने वाले फायदे बताना चाहिए, स्वच्छता से वातावरण साफ एवं शुद्ध रहता है, बीमारियां नहीं फैलती है और सौंदर्य विकास होता है इसलिए जीवन में हमेशा अपने आसपास साफ सफाई रखना और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करते रहना चाहिए। शपथ ग्रहण के बाद आरटीओ अधिकारी द्वारा आरटीओ कार्यालय में “एक पौधा मां के नाम” के अंतर्गत पौधरोपण किया गया।
जनजातीय छात्रावास का आरटीओ अधिकारी ने किया पुनः निरीक्षण
गत सप्ताह किए गए जनजातीय छात्रावास का आरटीओ अधिकारी द्वारा पुनः निरीक्षण किया गया जिसमें प्राप्त समस्याओं का समाधान जांचा गया, छात्रावास में साफ सफाई बेहतर प्राप्त हुई, छात्रावास में भूतल स्थित शौचालय की मरम्मत करवा दी गई थी। छात्रावास में उपलब्ध छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग प्रदान करने हेतु निर्देश दिए गए। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया गया तथा क्यू आर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन लेक्चर के सहारे भी तैयारी करना बताया गया। छात्राओं की मांग पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा पीएससी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतियोगी पुस्तकों का वितरण किया गया, छात्राओं द्वारा आरटीओ अधिकारी को स्मरण चिन्ह स्वरूप स्वयं के द्वारा बनाई गई कलाकृति भेंट की गई।