बकरी पालन एवं साइलेज निर्माण यूनिट स्थापित कर बने आत्मनिर्भर, अन्य लोगों को भी दे रहे रोजगार
नर्मदापुरम। सिवनी मालवा ब्लॉक के ग्राम झकलाए के कृषक विनय पटेल ने भी कृषि के साथ साथ साइलेज निर्माण यूनिट स्थापित एवं बकरी पालन कर अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं। किसान विनय पटेल बताते है कि उन्होनें 500 बकरी एवं 25 बकरों के साथ एनएलएम योजना के तहत बकरी पालन का कार्य शुरू किया। जिसमें शासन द्वारा श्री पटेल को 50 लाख रुपए की अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई। बकरी पालन से दुग्ध उत्पादन के अतिरिक्त उन्नत नस्ल की बकरियों को आस पास के ग्रामों के पशुपालकों को क्रय भी करते हैं, जिससे उन्होंने इस कार्य को मुनाफे का धंधा बनाया है। जिले में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत ऐसे ही चार प्रकरणों में अनुमानित एक करोड रुपए की अनुदान राशि की स्वीकृति प्रदाय की गई है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग नर्मदापुरम के उपसंचालक डॉ संजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के लिए मांग बढ़ रही है तथा लगातार विभाग द्वारा मांगों के अनुरूप प्रकरण दर्ज करवाते हुए अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे न सिर्फ किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है बल्कि कई अन्य लोगों को भी योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त हुआ है।