छात्रावासों के वातावरण एवं व्‍यवस्‍थाओं को बेहतर बनाया जावे – संभागीय उपायुक्‍त जे.पी. यादव

नर्मदापुरम। कन्‍या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक में संभागीय उपायुक्‍त जे.पी. यादव ने कहा कि छात्रावासों का प्रबंधन ठीक ढंग से करें। उन्‍होने साफ-सफाई, जल व्‍यवस्‍था, बिजली व्‍यवस्‍था, भोजन व्‍यवस्‍था, खेलकूद, पत्र-पत्रिकाऐं की उचित व्‍यवस्‍था किये जाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि छात्रावास भवन एवं परिसर में कहीं भी खुले हुए बिजली के तार न हों, स्विच बोर्ड यदि टूटे हैं तो उन्‍हें ठीक कराया जावे, बंद एवं खराब पंखों की मरम्‍मत कराई जावे या बजट उपलब्‍ध होने पर नये पंखे लगाये जावें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी छात्रावासों विशेषकर कन्‍या छात्रावासों सी.सी.टी.वी. केमरे चालू हालत में रखे जावे तथा उनकी रिकार्डिंग भी सुरक्षित रखी जावे। किसी भी विद्यार्थी को पालक के अलावा किसी अन्‍य व्‍यक्ति या रिश्‍तेदार के साथ घर जाने के लिए न छोड़ा जाए। आने’-जाने का ब्‍यौरा पंजी में संधारित रखा जावे। छात्रावास अधीक्षक परिसर में ही निवास एवं रात्रि विश्राम करें। बच्‍चों के भोजन बनते समय एवं भोजन करते समय अधीक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। बच्‍चों को परोसे जाने वाला भोजन पहले अधीक्षक स्‍वयं चखें उसके बाद ही बच्‍चों को खाने के लिए उपलब्‍ध कराया जावे। कोई भी अनधिकृत व्‍यक्ति छात्रावास में प्रवेश न करें यह सुनिश्चित किया जाये। प्रतिमाह नियमित रूप से स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कराया जावे। बीमार बच्‍चों का त्‍वरित रूप से ईलाज कराया जावे। अधीक्षक बच्‍चों अन्‍य कर्मचारियों के भरोसे न छोड़ें। सभी व्‍यवस्‍थाओं और गतिविधियों पर छात्रावास अधीक्षक सतत् निगरानी रखे। अधीक्षकों का विद्यार्थियों के साथ स्‍नेह और संवेदनशील व्‍यवहार हो। समय-समय पर विद्या़र्थियों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक प्रगति के बारे में पालकों को अवगत कराने के लिए पालक समिति की बैठक आयोजित की जावे। श्री यादव ने छात्रावासों अधीक्षकों से बच्‍चों के स्‍वस्‍थ्‍य जीवन के लिए खेलों से जोड़े जाने के लिए कहा इसके लिए खेल सामग्री की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जावे। बच्‍चों मानसिक विकास हो तथा वे देश दुनियां की गतिविधियों से अवगत हो सके इस हेतु समाचार पत्र-पत्रिकाओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित कर उन्‍हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जावे। संभागीय उपायुक्‍त श्री जे.पी. यादव छात्रावासों की व्‍यवस्‍थाओं को बेहतर बनाने के लिए पॉवर पाईंट प्रेजेन्‍टेशन के माध्‍यम से सुझावात्‍मक बिन्‍दुओं से अधीक्षकों को अवगत कराया गया तथा निर्देशित किया गया कि इसके प्रत्‍येक बिन्‍दु पर कार्यवाही की जाकर छात्रावासों के वातावरण को बेहतर बनाया जावे।

      बैठक में विकास खण्‍ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य, क्षेत्र संयोजक, श्रीमती दीपाली पठारिया एवं श्री हर्षित कौरव, उपयंत्री श्री रजनीश पटेल तथा जिले के समस्‍त छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित रहे।

About The Author