दुग्ध उत्पादन का व्यापार कर हुए आत्म निर्भर
नर्मदापुरम। इरादे मजबूत हो तो रास्ते अपने आप खुल जाते हैं। सपनों को साकार करने की ललक से ही अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर जिले के पशुपालकों ने कामयाबी की नई इबारत लिखी है। जिले में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर जिले के अनेक हितग्राहियों ने दुग्ध उत्पादन एवं पशुपालन को मुनाफे का व्यापार बनाया है। कृषि प्रधान क्षेत्र कहलाने वाले नर्मदापुरम जिले का सिवनी मालवा ब्लॉक पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अपनी नई पहचान बना रहा है।
ऐसे ही जिले के सिवनी मालवा ब्लॉक के भिलाड़िया कला गांव के कृषक सुनील यादव ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का लाभ लेकर अपने पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के कारोबार को नवीन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। पशुपालक सुनील यादव बताते हैं कि उन्होंने 3 लाख 82 हजार रुपए की सहायता से पांच गायों को लेकर दुग्ध उत्पादन का व्यापार आरंभ किया था। 95 हज़ार की राशि श्री यादव को अनुदान के रूप में प्राप्त हुई। पशुपालक सुनील यादव बताते हैं कि वर्तमान में 70 से 80 लीटर दुग्ध उत्पादन हो रहा है। श्री यादव ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा भी उनको पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है, विभाग द्वारा समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण आदि समस्त आवश्यक सलाह दी जाती रहती है। सुनील यादव आज आत्म निर्भर हो गये है। व्यापार में उनकी पत्नी श्रीमती पिंकी यादव भी उनका पूरा सहयोग करती हैं। श्रीमती पिंकी यादव बताती है कि सरकार द्वारा प्राप्त सहायता से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार तो आया है, साथ ही स्वरोजगार से जुडने के कारण आत्मविश्वास भी बढ़ गया है। विभाग द्वारा जिले में 77 अन्य हितग्राहियों को आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना अंतर्गत 115.5 लाख रुपए का अनुदान वितरित किया गया है जिससे उन्होंने पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन को आजीविका का साधन बनाया।