नये कानून से न्यायिक क्षेत्र में कार्य करने वालों को भी लाभ होगा
नर्मदापुरम। भाजपा विधि प्रकोष्ठ नर्मदापुरम संभागीय प्रभारी अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जताया आभार एवं जनसाधारण को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में वर्तमान परिवेश अनुरूप न्याय प्रणाली में सुधार हेतु समय समय पर सरकारों के समक्ष कई सुझाव आयें है। जिस पर विचार करते हुए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ब्रिटिश काल में लार्ड मेकाले की नीति पर आधारित दंड संहिता में सुधार कर सामाजिक एवं आम जन को सस्ता सुलभ एवं शीघ्र न्याय प्रदान किये जाने की दिशा में एक अभूत पूर्व कदम है। सन 1860 में राजतंत्र व्यवस्था पर आधारित कानून में वर्तमान की परिस्थितियां मौजूद नहीं थी। जिसमें सुधार किया जाना बहुत आवश्यक था उदाहरण के तौर पर आंतकवाद और नकस्लवाद गतिविधयों जैसे छोटे एवं बड़े अपराधों के लिए कठोर कानून बनाये जाने कि आवश्यकता को देखते हुए जो कि भारतीय दंड सहिता में नही थें। नए कानून में जोड़ा गया अनेकों ऐसे प्रावधान है जो पुरानी संहिता में अस्पष्ट एवं विखरे हुए थे उन्हें नई संहिता में समेकित करके स्पष्ट किया गया है चेन स्नेचिंग जैसे छीनाछपटी अपराधों के लिए नई संहिता प्रावधान किए गए है उसी तरह राजद्रोह शब्द के स्थान पर राष्ट की संप्रभुता एवं एकता और अखंडता के विरूद्ध किए जाने वाले अपराधों के विरूद्ध नई संहिता में प्रावधान किए गए है।
1 जुलाई से लागू नई संहिता अतिसंवदेनशील और निश्चित तौर पर वर्तमान परिवेश में देशवासियों को जीवन पंर्यत लाभ पहुचांने वाली है नई संहिता में भिन्न भिन्न अध्यायों विखरे हुए विषय समेकित किए जाने से न्यायिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नागरिकों को भी सुविधा होगीं इसके लिए में सभी को अपनी और से शुभकामनाएं देता हु। और माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करता हु।