इटारसी। प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा किसानों के साथ की गयी वादाखिलाफी के विरोध मे इटारसी मे नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा एक पदयात्रा इटारसी के पहली लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय से निकाली गयी जो की कृषि उपज मंडी पहुंची जहा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया उक्त ज्ञापन मे प्रमुख रूप भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों से जो वादा किया था जिसमे प्रमुख रूप से गेहूं के दाम 2700 करने धान के दाम 3100 करने की बात की गयी थी जो की आजतक पूरा नहीं हुआ है साथ ही किसान की मांग के अनूरूप सोयाबीन का दाम 6000 किये जाने एवं मूंग की फसल का जिन किसानों को भुगतान नहीं हुआ उनका जल्द भुगतान किये जाने के साथ ही इटारसी मंडी मे व्याप्त समस्या जैसे मंडी मे 40 निजी सुरक्षा गार्ड है जो केवल कागज़ो पर ही है और एक भाजपा नेता द्वारा उक्त गार्डो का वेतन प्रतिमाह मंडी कोष से निकलकर मौज की जा रही है साथ ही मंडी मे छोटे तौल काटो से तुलाई की जा रही है जिसमे चोरी बहुत हो रही है एवं शाम के समय मंडी प्रांगण शराबीयो का अड्डा बन जाता उसपर भी प्रतिबन्ध लगाने की आवस्यकता है इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडे पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल नीलम गाँधी संजय गोठि अजय शुक्ला लखन बैस अजय मिश्रा नारायण ठाकुर राजेंद्र तोमर अशोक जैन पंकज राठौर बाबू चौधरी अभय दुबे नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल नीलेश मालोनीया अनिल रैकवार धर्मेंद्र मालवीय मुन्ना सिद्दीकी राकेश चंदेले पार्षद सीमा भदौरिया दिलीप गोस्वामी मोनी चंद्रवंशी अमित कापरे मनीष चौधरी सोनू बकोरिया बबलू बस्तरबार चंद्रकांत बहारे बबलू बामने कन्हैयालाल बामने रामशंकर सोनकर गुफरान अंसारी राहुल दुबे दिनेश बलौरिया देवी मालवीय जावेद खान आदि उपस्थित थे।
Related Posts
68वी शालेय राष्ट्रीय बैडमिंटन एवं शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ
देश के 1150 खिलाड़ी के बीच होगा मुकाबला नर्मदा पुरम- 68वी शालेय राष्ट्रीय बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिता आज से संभाग…
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत एसडीएम प्रतीक राव ने पाहनबर्री में किया वृक्षारोपण
इटारसी । ग्राम पाहनबर्री का दौरा इटारसी अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक राव, सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार एवं नायब तहसीलदार हीरू…
राजस्व महा अभियान 2.0 में नर्मदापुरम संभाग प्रदेश में प्रथम स्थान पर
भागायुक्त ने गूगल मीट में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा नर्मदापुरम। आरसीएमएस पोर्टल के आधार पर राजस्व महा अभियान 2.0 में…