इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं, सांसद , मंत्री का शहर के जयस्तंभ चौक पर पुतला जलाया ।
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने बताया कि देश में अब टीआरपी पाने के लिए गांधी नेहरू परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगाने का चलन चल पड़ा है, जिसे देखो वही भाजपा में बड़ा पद पाने के लिए गांधी और नेहरू के ऊपर अनर्गल बयान देता है अब तो हद हो गई जब भाजपा के मंत्री सांसद नेता लोग खुलेआम सुपारी देने लगे यह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के मुखिया प्रधानमंत्री के इशारे पर हो रहा है जो जितना बुरा बोलता है उसे उतनी ही बड़ी पदवी से नवाजा जाता है।
राहुल गांधी के खानदान में इस देश के लिए शहादत दी दो-दो प्रधानमंत्री कुर्बान हो गए इस देश पर और उन्हें भाजपा के नेता आतंकवादी कह रहे है । जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम, और यहां तक हद हो गई कि उन नेताओं ने तो यह तक कह दिया कि जिस तरह तेरी दादी का हश्र हुआ था वही तेरा होगा, जान से मारने की धमकी भी खुलेआम दी जा रही है लेकिन मोदी सरकार में बैठे भ्रष्ट्र अधिकारीयों कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। वही भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी नहीं इनके खिलाफ नहीं आया।
जिससे यह स्यपष्ट है कि यह सब कुछ नरेंद्र मोदी के इशारे पर इनके नेताओं द्वारा अनर्गल बातें की जा रही है । हम कड़ी निंदा करते है और पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई जी की मनसा अनुरूप मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा भाजपा के नेताओं सांसद मंत्रियों का पुतला दहन कर एफ. आई.आर. की मांग कर रहे है । इस मौके पर गजानंद तिवारी, जिला अध्यक्ष शुभम बलिया सेवादल यंग ब्रिगेड, नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल संतोष गुरयानी, गुफरान अंसारी, रामशंकर सोनकर, अनिल रैकवार, नवल पटेल, रमजान भाई ,पंकज राठौर, दिनेश बलौरिया, गोल्डी बेस, विजय बाबू चौधरी, प्रवीण गांधी, राकेश चंदेले सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।