राजस्व महा अभियान 2.0 में नर्मदापुरम संभाग प्रदेश में प्रथम स्थान पर

भागायुक्त ने गूगल मीट में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

नर्मदापुरम। आरसीएमएस पोर्टल के आधार पर राजस्व महा अभियान 2.0 में नर्मदापुरम संभाग पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। सोमवार को संभागायुक्त श्री के.जी. तिवारी ने गूगल मीट के माध्यम से नर्मदापुरम संभाग के समस्त कलेक्टर को इसके लिए बधाई देते हुए निर्देश दिए कि सभी राजस्व महा अभियान 2.0 में निरंतरता बनाए रखें। अभी भी जो राजस्व के शेष प्रकरण है उनका निराकरण त्वरित गति से करके नंबर वन की पोजीशन बरकरार रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह नक्शा तरमीम एवं ई केवाईसी के शेष रह गए प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत कर प्रथम श्रेणी को बरकरार रखें। उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभाग ने नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान, बंटवारा में प्रथम स्थान, अभिलेख दृरुस्तीकरण में प्रथम स्थान, नक्शा तरमीम में द्वितीय स्थान एवं केवाईसी के प्रकरणों के निराकरण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

      संभागायुक्त श्री तिवारी ने समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ एसडीएम एवं तहसील कार्यालय एवं न्यायालय का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करके 9 अगस्त तक  प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। संभागायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि न्यायालय में  कोई केस पेंडिंग ना रहे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण से एसडीएम एवं तहसीलदार न्यायालय की स्थिति में काफी सुधार होगा संभागायुक्त ने ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन शिकायतों का भी प्राथमिकता से अवलोकन कर निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेजर चीजों को अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन चीजों पर शासन का फोकस है उन चीजों को का बारिकी से निरीक्षण करें।

About The Author