बनखेडी में विद्यार्थियों ने निकाली चस्‍मा मानव श्रृंखला

नर्मदापुरम। स्वच्छता ही सेवा अभियान  17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 अंतर्गत दिनांक 19 सितंबर 2024 को कार्यालय नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा प्राप्त निर्देश व कैलेंडर अनुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े अंतर्गत 12  बजे से  संत रावतपुरा हाई सेकेंडरी इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों बच्चों के माध्यम से स्वच्छता थीम पर चस्मा मानव श्रृंखला बनाई गई तथा बच्चों के द्वारा  स्वच्छता का संदेश देने स्वच्छता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में नगर परिसद अध्यक्ष हरीश मालानी , वार्ड पार्षद नीतू पांडे , प्राचार्य संतरावतपुरा स्कूल , संतोष रघुवंशी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बनखेड़ी सहित, निकाय कर्मचारी अरविन्द सराठे, राजेश उरहा केशव पाठक ब्रजेश कहार आकाश परते गुलाब साहू स्वछता प्रभारी मनोज परते, इरशाद खान सकिल खान नीतेश पटेल औऱ समस्त कर्मचारी सहित स्कूल के शिक्षक परिसद अध्यक्ष औऱ पार्षद द्वारा विद्यालय की कक्षाओं में जाकर बच्चों से स्वच्छता संवाद किया गया तथा बच्चों को स्वच्छता के शपथ दिलाई गई। स्वछता के संबंध जानकारी दी गयी तथा स्वभाव एवं संस्कार में स्वच्छता को अपनाने हेतु उन्हें बताया गया।

About The Author