जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी नल जल योजनाए समय पर पूर्ण हो

बिगडे एवं खराब तथा बंद हैंडपंप तत्काल सुधारे जाएं – कलेक्‍टर

नर्मदापुरम।  कलेक्‍टर सोनिया मीना ने ईपीएचई विभाग के अंतर्गत संचालित नलजल योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की कलेक्टर ने स्पष्ट हिदायत दी की जलजीवन मिशन के अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन नलजल योजनाओं को समय पर पूर्ण करें। ग्राम पंचायतों के बिगड़े खराब या बंद हैंडपंप को तत्काल सुधारे। कलेक्‍टर ने कहा कि नलजल योजना के कार्य में अनावश्‍यक देरी करनें वाले कॉन्‍ट्रैक्‍टर के विरुद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्‍टर ने कहा कि जो नलजल योजनाऐं पूर्व में ही स्वीकृत हैं उन्‍हे पूरा करनें में आचार सहिंता की कोई बाधा नहीं है। कलेक्‍टर ने कहा कि जहां पर बिजली विभाग द्वारा डिमांड नोट स्‍टेटमेंट नहीं दिया जा रहा है वहां पर कलेक्टर ने मुख्‍य अभियंता एमपीबी को निर्देश दिये कि वे अपना डिमांड नोट स्‍टेटमेंट दें।    

       कलेक्टर नें ईपीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से कॉन्ट्रैक्टर्स के संपर्क में रह कर अधूरे नलजल योजना को पूर्ण कराऐं। उन्होंने इटारसी में जलस्तर के कम होने पर विभाग के अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर नें कहा कि जो नलजल योजनाऐं पूर्ण हो चुकी हैं उन्हें ग्राम पंचायतों को सौंपा जाए। कलेक्‍टर ने पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनुविभागीय अधिकारियों एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ माह में दो बार अनिवार्य रूप से नलजल योजना एवं पेयजल की स्थिति की समीक्षा करें।

       बैठक में बताया गया कि नर्मदापुरम की 11 ग्राम पंचायतों में 15 जून, 16 ग्राम पंचायतों में 30 जून, 12 ग्राम पंचायतों में 15 जुलाई, 10 ग्राम पंचायतों में 31 अगस्‍त तक एवं 09 ग्राम पंचायतों में 30 सितम्‍बर तक नलजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।  इसी क्रम में केसला के 05 ग्राम पंचायतों में 15 जून, 20 ग्राम पंचायतों में 30 जून, 21 ग्राम पंचायतों में 15 जुलाई, 05 ग्राम पंचायतों में 31 अगस्‍त तक एवं 20 ग्राम पंचायतों में 30 सितम्‍बर तक नलजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। माखन नगर में 03 ग्राम पंचायतों में 15 जून, 16 ग्राम पंचायतों में 30 जून, 09 ग्राम पंचायतों में 15 जुलाई, 20 ग्राम पंचायतों में 31 अगस्‍त तक एवं 24 ग्राम पंचायतों में 30 सितम्‍बर तक नलजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। सोहागपुर में 18 ग्राम पंचायतों में 15 जून, 07 ग्राम पंचायतों में 30 जून, 14 ग्राम पंचायतों में 15 जुलाई, 31 ग्राम पंचायतों में 31 अगस्‍त तक एवं 23 ग्राम पंचायतों में 30 सितम्‍बर तक नलजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पिपरिया में 03 ग्राम पंचायतों में 15 जून, 18 ग्राम पंचायतों में 30 जून, 30 ग्राम पंचायतों में 15 जुलाई, 19 ग्राम पंचायतों में 31 अगस्‍त तक एवं 08 ग्राम पंचायतों में 30 सितम्‍बर तक नलजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बनखेड़ी में 09 ग्राम पंचायतों में 15 जून, 16 ग्राम पंचायतों में 30 जून, 23 ग्राम पंचायतों में 15 जुलाई, 15 ग्राम पंचायतों में 31 अगस्‍त तक एवं 01 ग्राम पंचायत में 30 सितम्‍बर तक नलजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। सिवनी मालवा में 08 ग्राम पंचायतों में 15 जून, 41 ग्राम पंचायतों में 30 जून, 31 ग्राम पंचायतों में 15 जुलाई, 12 ग्राम पंचायतों में 31 अगस्‍त तक एवं 35 ग्राम पंचायतों में 30 सितम्‍बर तक नलजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

      बैठक में ईई पीएचई मनोज वर्मा एसडीओ पिपरिया रवि केलवा, एसडीओ नर्मदापुरम मुजीबुर हसन, सिवना मालवा एसडीएम उमेश कोसले, सोहागपुर एसडीएम दयाराम सुनहरे तथा मेकेनिकल सबडिविजन से विकास कुमार मौजूद थे।

About The Author