जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में कानून व्यवस्था की संभावित स्थिति एवं उसकी आगामी तैयारी के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है तथा कानून व्यवस्था बाधित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करें।
कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक में कहा कि पूर्व की तरह जिले में आगामी पर्व भी शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाए जाए। कलेक्टर ने कहा कि त्यौहारों के दौरान पेयजल, विद्युत आपूर्ति की भी बेहतर व्यवस्था रहें। उन्होंने राजस्व, पुलिस एवं होमगार्ड के अमले को विसर्जन एवं स्नान पर्वों के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे।
कलेक्टर ने जिले के समस्त एसडीओपी एवं एसडीएम को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं पर अनैतिक नारे, विवादित झण्डा और डीजे पर गाने नहीं बजे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित मानक मापदंडों के अनुरूप ही संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि ये देखे कि बिजली के तार झूल तो नहीं रहे है।
कलेक्टर ने बैठक में समस्त एसडीओपी एवं एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले के जिन-जिन घाटो एवं विसर्जन कुण्डों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है वहां पर पर्याप्त बिजली एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए और साथ ही जिन-जिन स्थानों से गणेश प्रतिमा निकाली जाएगी वहां की सड़कों की मरम्मत एवं साफ-सफाई पहले से ही कर दी जाए। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम एवं एसडीओपी से कहा कि वे सभी विसर्जन के दिन भ्रमण पर रहे। उन्होंने कहा कि आगामी सभी पर्वों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं एसडीओपी से कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए अलर्ट मोड में रहें। कलेक्टर ने कहा कि जिन-जिन स्थानों में जुलूस निकल रहें है उन जुलूस की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करें एवं फोटो खीचें।
कलेक्टर ने कहा कि स्नान दान व्रत पूर्णिमा, पितृ तर्पण आदि स्नान पर्वों के दौरान घाटों पर साफ सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए और घाटों पर होमगार्ड बल की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उक्त परिप्रेक्ष्य में जिले के समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों एवं एसडीओपी यथा नर्मदापुरम, इटारसी, सिवनी मालवा, सोहागपुर, पिपरिया पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए जाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि जिले के समस्त एसडीएम एवं एसडीओपी संयुक्त रूप् से अपनी दल के साथ पलेग मार्च करें। कलेक्टर ने कहा कि फायर ब्रिगेड को तैयार रहे और फायर ब्रिगेड के ड्राइवर को अलर्ट करके रखे।
आगामी त्यौहार जिन पर हुई चर्चा
कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि जिले में आगामी प्रमुख पर्व में 14 सिंतबर को डोल ग्यारस, 16 सितबंर को ईद-मिलाद-उन-नबी, 17 सितंबर को गणेश विसर्जन/अनंत चतुर्दशी/विश्वकर्मा पूजा, 18 सितबंर को स्नान दान व्रत पूर्णिमा/पितृ तर्पण प्रारम्भ आदि त्योहारों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत सहित जिले के समस्त एसडीएम, एसडीओपी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।