नर्मदापुरम जिले में आन बान शान से लहराया तिरंगा

नर्मदापुरम जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिले में आन बान शान से आजादी का तिरंगा लहराया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्‍यमंत्री ने 78वें स्‍वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश वासियों को मंगलकामनाएं दी है। मुख्‍यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आज का पावन दिन भारत माता को स्‍वतंत्र कराने के लिए अपनी जान न्‍यौछावर करने वाले वीरों, राष्‍ट्र भक्‍तों और स्‍वतंत्रता सेनानियों को याद करने का पुण्‍य अवसर है। कलेक्टर सुश्री मीना ने मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन के पश्चात आनंद और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर स्‍नेहा चंदेल ने किया।

मुख्य समारोह में राज्‍यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती राधा पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव,  जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, म.प्र. तैराकी संघ के अध्‍यक्ष पियूष शर्मा, माधवदास अग्रवाल, सुधीर पटेल,  उमेश यादव, नर्मदापुरम संभाग के संभागायुक्‍त के.जी. तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, सतपुडा टाईगर रिजर्व के संचालक एल कृष्‍णमूर्ति, वन संरक्षक श्री अनिल शुक्‍ला, सीईओ जिला पंचायत एस.एस.रावत सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय रायपुर श्री राजेश जैसवाल और आरती शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को एवं लोकतंत्र सेनानियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके पश्चात स्कूली बच्चों ने आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया। जिला पुलिस बैंड दल ने भी पहली बार अपनी प्रस्‍तुति दी।

मुख्‍य समारोह में परेड दल द्वारा किया गया आकर्षक मार्चपास्‍ट

     मुख्‍य समारोह में परेड दल द्वारा आकर्षक मार्चपास्‍ट का प्रदर्शन किया गया। जिला पुलिस बल, विशेष सशस्‍त्र बल 17वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल महिला, जिला होमगार्ड बल, वन रक्षक, बैंड दल, एनसीसी सीनियर डिवीजन एनएमवी, एनसीसी जूनियर डिवीजन, एनसीसी आर्मी सीनियर विंग, एनसीसी आर्मी जूनियर विंग एवं शोर्य दल द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया।

विभिन्‍न स्‍कूलों के बच्‍चों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्‍तुति दी

     सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के तह‍त शासकीय कन्‍या उमावि विद्यालय नर्मदापुरम की छात्राओं द्वारा ‘ ये वतन आबाद रहे तू ‘ गीत पर मनमोहक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी गई। सेंट चार्ल्‍स सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल नर्मदापुरम के विद्यार्थियों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन को रेखांकित करते हुए देश भक्ति से ओत प्रोत सामूहिक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी। गीत के बोल थे ‘ देश से प्‍यार है तो हर पल कहना चाहिए, मैं रहूँ या न रहूँ भारत रहना चाहिए ‘। शासकीय हाई स्‍कूल रसूलिया नर्मदापुरम के छात्र- छात्राओं ने ट्ंटया भील एवं आदिवासियों द्वारा देश की स्‍वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदान को प्रदर्शित करते हुए आदिवासी लोक गीत ‘ हम जंगल के राजा आदिवासी पूरा ‘ पर आदिवासी लोक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी गई।  सेंट पाल इंग्लिस मीडियम स्‍कूल नर्मदापुरम के विद्यार्थियों ने प्रकृति एवं पर्यावरण का संरक्षण देते हुए आकर्षक सामूहिक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी। शासकीय कन्‍या शिक्षा परिसर पवारखेडा ने आदिवासी लोक नृत्‍य की अनोखी छटा बिखेरते हुए मनमोहक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी।

परेड के लिए जिला पुलिस बल महिला एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में सेंट चार्ल्‍स स्‍कूल को मिला प्रथम पुरूस्‍कार

      78वें स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह में आकर्षक परेड का प्रदर्शन करने पर जिला महिला पुलिस बल को प्रथम स्‍थान, एनसीसी सीनियर डिवीजन एनएमवी एवं जिला पुलिस बल को संयुक्‍त रूप से द्वितीय स्‍थान तथा वन रक्षक को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। वहीं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत की जाने वाली प्रस्‍तुति के लिए सेंट चार्ल्‍स सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल नर्मदापुरम को प्रथम एवं सेंट पाल इंग्लिश मीडियम स्‍कूल नर्मदापुरम को द्वितीय तथा शासकीय कन्‍या शिक्षा परिसर पवारखेडा की छात्राओं को तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित

स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह में वर्ष भर उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को कलेक्‍टर सोनिया मीना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया। कलेक्‍टर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में उल्‍लेखनीय कार्य करने पर और कानून एवं व्‍यवस्‍था की स्थिति का पालन उत्‍कृष्‍ट रूप से कराने पर अपर कलेक्‍टर डी.के. सिंह एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ बबीता राठौर को सम्‍मानित किया।

कलेक्‍टर ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर संजू चौहान, कार्यवाहक निरीक्षक विजय सनस,  रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्‍नेहा चंदेल, तहसीलदार पिपरिया वैभव बैरागी, नायब तहसीलदार सुश्री दीप्‍ती चौधरी को सम्‍मानित किया।

      कलेक्‍टर ने 1 एकड क्षेत्र में रेशम उत्‍पादन से प्रति वर्ष 2 लाख, 49 हजार, 637 रूपये अर्जित करने वाली श्रीमती सुमन बाई यादव को भी सम्‍मानित किया। वहीं खेलो में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी भी इस अवसर पर सम्‍मानित हुए। कलेक्‍टर ने हैण्‍ड बाल के खिलाडी जीत करारे, अंबर दीक्षित, फुटबाल के खिलाडी रूद्र सिंगारिया, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया। कलेक्‍टर ने प्‍लाटूल कमांडर श्रीमती अमृता दीक्षित, सैनिक रविन्‍द्र जायसवाल, लोक सेवा प्रबंधक आनंद झेरवार, एसडीओ पीडब्‍ल्‍यूडी राजीव पाठक सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने पर सम्‍मानित किया।

About The Author