पेशे के साथ इन्साफ करने से समाज मे सम्मान बढ़ता है- जेपी यादव

नर्मदापुरम। शिक्षकों में कर्तव्यनिष्ठा, समय पालन, शिक्षा गुणवत्ता और अभिनव कार्य को प्रेरित करने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संभाग जेपी यादव ने भैंसदेही विकासखंड के शिक्षकों से साथ शिक्षक प्रेरणा संवाद किया। प्रदेश में अपनी तरह की यह पहली अभिनव पहल है, जिसमे सभी शिक्षकों से संवाद कर उन्हें समय से स्कूल पहुंचकर ईमानदारी से कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री यादव ने शिक्षकों से कहा कि नौकरी ने हमे जीवन जीने के संसाधन प्रदान किये और जीवन स्तर को उन्नत किया इसलिए हमें इसका सम्मान करना चाहिए। शिक्षक का पेशा सबसे महत्वपूर्ण है, यह नई पीढ़ी को जीवन की राह दिखाकर भविष्य बनाने मे सबसे ज्यादा सहयोगी है। समाज की इस धारणा को बदलना है की सरकारी स्कूल के शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ नही है।

शिक्षकों ने बताया की आज के कार्यक्रम से सच मे बहुत सी चीज़ेँ सीखने को मिलीं बहुत प्रेरणा भी मिली, ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी. सी. सिंह, विकासखंड के प्राचार्य तथा लगभग 550 शिक्षक उपस्थित रहे।

About The Author