लंबित भत्तों का शीघ्र भुगतान किए जाने के लिए चर्चा की गई
नर्मदापुरम। महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदापुरम की विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम संभाग एच.के शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ नर्मदापुरम अरविंद तिवारी, जिला अध्यक्ष अजाक्स संघ एन आर हरियाले, जिला अध्यक्ष स्पीक संस्था कृष्ण देव नारायण त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रश्मि वर्मा तथा जिला अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ श्री अभिमन्यु सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बैठक में कर्मचारी संघ के पदाधिकारी द्वारा कार्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति किए जाने के लिए मांग की गई। इसके साथ ही कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति, तथा उन्हें प्राप्त होने वाले समय मान वेतनमान एवं विभागीय बजट आवंटन के अभाव में लंबित भत्तों का शीघ्र भुगतान किए जाने के लिए चर्चा की गई।