कलेक्टर ने मतगणना तैयारियों का लिया जायजा
नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून के लिए कलेक्टर सोनिया मीना ने फाइनल ड्राय रन किया। संभागीय आईटीआई कॉलेज नर्मदापुरम में 4 जून को सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की मतगणना प्रारंभ होगी। प्रात: 8:30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना प्रारंभ होगी।
इससे पूर्व सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने फाइनल तैयारियों को अंतिम रूप दिया। कलेक्टर ने मतगणना कार्य में संलग्न समस्त अधिकारी कर्मचारियों को पूरी निष्पक्षता और गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने मतगणना टेबल, मीडिया कक्ष, प्रेक्षक कक्ष,चिकित्सा कक्ष्, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही का निरीक्षण किया। बताया गया कि सहायक रिर्टर्निंग अधिकारियों के साथ लगभग 250 अधिकारी एवं कर्मचारियों का अमला मतगणना कार्य को सम्पन्न कराएंगा। वहीं 750 अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षा बल अपने सौंपे गए कार्यो को पूरी गंभीरता से सम्पन्न कराएंगे। अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रात: 6 बजे एवं सुरक्षा कार्य में संलग्न सुरक्षा कर्मियों को प्रात:5 बजे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
ड्राय रन के दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, समस्त सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।