संभावित बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर ही उपस्थित रहें : कलेक्टर

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले में बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति को देखते हुए समस्त विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी अपने विभाग अंतर्गत बाढ़ आपदा से निपटने के लिए दिए गए दायित्वों का सतर्कता से निर्वहन करें। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर ही उपस्थित रहें एवं किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान ना करें।

      उल्लेखनीय है कि जिले में विगत दिवसों से अत्यधिक वर्षा होने के कारण बरगी, बारना एवं तवा जलाशय का पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे मां नर्मदा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग द्वारा जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना जताई गई है तथा आगामी चार दिवसों में भी भारी बारिश से अति भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।

About The Author